"मुझे लगता है महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता जाएगी...", NDTV से बोले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह

आर पी सिंह ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे के पास इसकी जानकारी पहले थी लेकिन दुबे जी ने जो पत्र लिखा था उसका साक्ष अब व्यापारी खुद बन गए हैं. क्योंकि व्यापारी ने कहा है कि उसने प्रश्न पूछने के लिए पैसे और गिफ्ट दिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

बीजेपी प्रवक्ता आर पी सिंह ने एनडीटीवी से कहा - महुआ मोइत्रा के खिलाफ सबूत हैं

नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला अब राजनीतिक मुद्दा बनता दिख रहा है. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हमलावर है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने इस मुद्दे पर NDTV से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा मामले में अब तथ्य सामने आ गए हैं. जिस व्यक्ति ने सवाल पूछवाए थे वो कह रहा है कि हां मैंने सवाल पूछवाए थे. इसके लिए मैंने गिफ्ट और पैसे दिए. अब इससे बड़ा कोई सबूत क्या ही होगा. अब ये साफ है कि टीएमसी संसद में प्रश्न उठाने से लेकर कहीं टेंडर या ठेका लेने तक भ्रष्टाचार में लिप्त है. सीएम ममता बनर्जी के भतीजे के ऊपर जांच चल रही है. उनके मंत्री के घर से पैसे मिलते हैं. तो स्पष्ट है कि ये पूरी की पूरी पारी भ्रष्टाचार में लिप्त है. 

"किसी ने कोई जबरदस्ती नहीं की"

जबरदस्ती शिकायत लिखवाने के सवाल पर आर पी सिंह ने कहा कि ये कैसे हो सकता है. कोई व्यवसायी जबरदस्ती कैसे शिकायत लिखवाएगा. पहले वो प्रश्न पूछे और फिर उससे कोई जबरदस्ती शिकायत कैसे लिखवा लेगा. कोई व्यवसायी ऐसे थोड़ी करेगा. जो हुआ है वो उसका तथ्य सामने रख रहा है. वो तो कह रहा है कि उसने गिफ्ट और पैसे भी दिए हैं.

आर पी सिंह ने कहा कि महुआ मोइत्रा को इसका जवाब एथिक्स कमेटी में देना होगा. मुझे लग रहा है कि उसकी संसद सदस्यता जाएगी. सांसद निशिकांत दुबे के पास इसकी जानकारी पहले थी लेकिन दुबे जी ने जो पत्र लिखा था उसका साक्ष अब व्यापारी खुद बन गए हैं. क्योंकि व्यापारी ने कहा है कि उसने प्रश्न पूछने के लिए पैसे और गिफ्ट दिए हैं.

बता दें कि आर पी सिंह से पहले JDU के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने भी NDTV से खास बातचीत में महुआ मोइत्रा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ये मामला भी बेहद गंभीर है. महुआ मोइत्रा संसद की बहुत मुखर सांसदों में से एक हैं. संसद के अंदर उनकी आवाज जनता की आवाज है. लिहाजा बहुत गंभीर है. 

Advertisement

"एथिक्स कमेटी उचित फैसला करेगा"

केसी त्यागी ने आगे कहा कि पहले भी कई संसद सदस्यों की सदस्यता इस मामले को लेकर जा चुकी है. खासकर पैसा लेकर सवाल पूछने के बदले में. यह मामला भी बेहद गंभीर है . मामला चूंकि एथिक्स कमेटी को सौंपा गया है जिसमें वरिष्ठ सांसदों की हिस्सेदारी होती है, मुझे उम्मीद है कि एथिक्स कमेटी सब लोगों से बात करके कोई इसमें उचित फैसला करेगी. समानता इसकी होती है कि यह साबित हो जाए कि संसद या संसद सदस्य किसी नियत से पैसे लेकर सवाल पूछने के दोषी हैं. 

Advertisement

"पैसे लेकर सवाल पूछना गंभीर मामला"

किसी औद्योगिक घराने के बारे में सवाल पूछना कोई एथिक्स का मामला नहीं है लेकिन अगर पैसे लेकर सवाल पूछे गए तो यह मामला गंभीर बनता है. ऐसे मामलों पर जो एथिक्स कमेटी से जुड़ी हो जो आचरण से जुड़ी हो ऐसे मामलों में पार्टियां न समर्थन करती हैं ना विरोध करती हैं. मामला जब एथिक्स कमेटी के पास चला जाता है तो फिर माननीय सदस्यों का विवेक ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.

Advertisement
Topics mentioned in this article