'मतदाताओं के फैसले का सम्मान करता हूं...': यूपी में AIMIM को मिली करारी हार पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

Uttar Pradesh Election Results: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी पार्टी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी को मिली जीत पर एआईएमआईएम (AIMIM ) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी आई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुझे विश्वास है कि हम अगली बार बेहतर करेंगे: असदुद्दीन ओवैसी
नई दिल्ली:

Uttar Pradesh Election Results: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी पार्टी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी को मिली जीत पर एआईएमआईएम (AIMIM ) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी आई है. प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि  उत्तर प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को सत्ता देने का फैसला किया है और वे उनके फैसले का सम्मान करते हैं. हैदराबाद में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, ओवैसी ने कहा कि "यूपी की जनता ने बीजेपी को सत्ता देने का फैसला किया है. मैं जनता के फैसले का सम्मान करता हूं. मैं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जनता को धन्यवाद देता हूं. जिन्होंने हमें वोट दिया. हमारे प्रयास काफी थे. लेकिन परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए. हम फिर से कड़ी मेहनत करेंगे."

ओवैसी ने आगे कहा कि "सभी राजनीतिक दल ईवीएम के मुद्दे उठाकर अपनी हार छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. ये ईवीएम की गलती नहीं है, बल्कि लोगों के दिमाग में चिप है. सफलता मिली है लेकिन 80-20 है. हम कल से फिर से काम करना शुरू करेंगे. और मुझे विश्वास है कि हम अगली बार बेहतर करेंगे."

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि "उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है. लखीमपुर खीरी में भी बीजेपी जीती है, इसलिए मैं कह रहा हूं कि ये 80-20 की जीत है. ये 80-20 स्थिति वर्षों तक रहेगी. लोगों को ये समझने की जरूरत है. हमारा जोश अभी भी ऊंचा है."

Advertisement

VIDEO: बुलडोजर के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्‍न, भगवा रंग से खेली गई होली 


Featured Video Of The Day
Dalai Lama के खोज की रहस्यमयी और अनोखी प्रक्रिया क्या है? | Buddhism | 15th Dalai Lama | NDTV India