"कभी उसे आमंत्रित नहीं किया, न ही मिला" : पाकिस्‍तानी पत्रकार संबंधी विवाद पर हामिद अंसारी का जवाब

पूर्व उप राष्‍ट्रपति ने बयान में कहा, "मीडिया और भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा मेरे खिलाफ ‘‘एक के बाद एक झूठ’’ फैलाया गया. मैंने उन्हें कभी आमंत्रित नहीं किया और न ही उनसे मुलाकात की. "

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
हामिद अंसारी ने बीजेपी प्रवक्‍ता द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है
नई दिल्‍ली:

पूर्व उप राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari)ने उनके खिलाफ आरोप लगाने वाली बीजेपी पर 'पलटवार' किया है. बीजेपी ने अंसारी पर उप राष्‍ट्रपति रहते हुए एक संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी पत्रकार को भारत आमंत्रित करने का आरोप लगाया था. बीजेपी के आरोप का जवाब देते हुए अंसारी ने एक बयान में कहा, "मेरे खिलाफ झूठ फैलाया गया है." उन्‍होंने उस पाकिस्‍तानी जर्नलिस्‍ट नुसरत मिर्जा से मिलने या आमंत्रित करने से इनकार किया है जिसके पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध होने का संदेह है.  पूर्व उप राष्‍ट्रपति ने बयान में कहा, "मीडिया और भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा मेरे खिलाफ ‘‘एक के बाद एक झूठ'' फैलाया गया. मैंने उन्हें कभी आमंत्रित नहीं किया और न ही उनसे मुलाकात की. " अंसारी ने खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक पूर्व अधिकारी की टिप्‍पणियों के हवाले से बीजेपी द्वारा लगाए गए इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि उन्‍होंने (अंसारी ने) ईरान में भारत के राजदूत के तौर पर राष्‍ट्रीय हितों के खिलाफ काम किया. 

अंसारी ने बयान में कहा, "कल और आज मीडिया के कुछ वर्गों में और बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्‍ता की ओर से मुझ पर झूठ का प्रहार किया गया है कि देश के उप राष्‍ट्रपति के रूप में मैंने पाकिस्‍तान पत्रकार नुसरुत मिर्जा को आमंत्रित किया था...कि दिल्‍ली में आतंकवाद पर एक कॉन्‍फ्रेंस क दौरान मैं उनके मिला था और ईरान में राजदूत रहते हुए मैंने राष्‍ट्रीय हितों के साथ विश्‍वासघात किया था. एक सरकारी एजेंसी के पूर्व अधिकारी के हवाले से यह आरोप लगाए गए हैं. "

पूर्व उप राष्‍ट्रपति ने कहा, "यह एक ज्ञात तथ्‍य है कि भारत के उप राष्‍ट्रपति द्वारा विदेशी गणमान्‍य व्‍यक्तियों को निमंत्रण आमतौर पर विदेश मंत्रालय के माध्‍यम से सरकार की सलाह पर दिया जाता है. मैंने 11 दिसंबर 2010 को आतंकवाद पर एक कॉन्‍फ्रेंस का उद्धाटन किया था. सामान्‍य तौर पर आयोजकों द्वारा आमंत्रितों की सूची तैयार की जाती है. मैंने कभी उन्‍हें (पाकिस्‍तानी पत्रकार का जिक्र करते हुए) आमंत्रित नहीं किया और न उनसे मुलाकात की. " गौरतलब है कि बीजेपी ने एक पाकिस्तानी पत्रकार के खुलासे के बाद कांग्रेस और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से सवाल किए थे. पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा था कि पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्ज़ा ने खुलासा किया कि तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी  ने उन्हें पांच बार भारत बुलाया था. 

Advertisement

* ममता बनर्जी का 'पानी पुरी' पॉलिटिक्स, दार्जिलिंग में बच्चों-पर्यटकों को ऐसे लुभाया
* Sri Lanka में फिर से आपातकाल, Ranil Wickramasinghe बने कार्यकारी राष्ट्रपति, 10 बातें
* देश में कोविड-19 के 16,906 नए मामले, 45 की मौत; रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत

Advertisement

'दिल्ली : प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने पर लगेगा 10 हजार रुपये का चालान

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal की Death पर Producer Prakash Jha ने बताई उनकी आखरी मुलाक़ात की बात | Bollywood News
Topics mentioned in this article