" मैंने बनाया यह गुजरात " : पीएम मोदी ने गुजराती में लॉन्च किया चुनावी नारा

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आ गुजरात, मैं बनाव्यू छे ( ये गुजरात मैंने बनाया है), इसके बाद उन्होंने रैली के दौरान वहां मौजूद लोगों से इस नारे को कई बार दोहराने को भी कहा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

गुजरात चुनाव की तारीखों के बाद से ही तमाम पार्टियां चुनावी मोड में दिख रही हैं. रविवार को पीएम मोदी ने राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर "मैंने बनाया यह गुजरात" का नारा दिया. पीएम मोदी ने यह नारा गुजराती भाषा में लॉन्च किया है. गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा है, इसलिए हर गुजराती बोलता है, अंतरात्मा की आवाज बोलती है, हर आवाज गुजरात के दिल से आती है, यह गुजरात मैंने बनाया है. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आ गुजरात, मैं बनाव्यू छे ( ये गुजरात मैंने बनाया है), इसके बाद उन्होंने रैली के दौरान वहां मौजूद लोगों से इस नारे को कई बार दोहराने को भी कहा. 

उन्होंने कहा कि जो विभाजनकारी ताकतें घृणा फैलाने में लगी रही हैं, जिन्होंने गुजरात को बदनाम करने और उसका अपमान करने की कोशिशें की हैं, उन्हें गुजरात से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस चुनाव में भी उनका यही भविष्य होगा.दिल्ली में बैठे-बैठे, मुझे रिपोर्ट मिल रही है कि भाजपा इस बार गुजरात में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी. मैं यहां अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ने आया हूं. मैंने गुजरात भाजपा को कहा है कि मैं चुनाव प्रचार के लिए जितना संभव है, आपको उतना समय देने को तैयार हूं.

बता दें कि गुजरात में बीजेप ने किसी भी पार्टी विधायक या सांसद के रिश्तेदार को टिकट नहीं देने का फैसला किया है. राज्य बीजेपी संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया है. भरूच के बीजेपी सांसद मनसुख वसावा की बेटी ने टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी सांसद या विधायक के रिश्तेदार को विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

खुद मनसुख वसावा ने ट्वीट कर दी यह जानकारी दी. वसावा ने कहा कि वे पार्टी के फैसले का स्वागत करते हैं. पार्टी जिसे भी टिकट देगी, वे उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे. इस बीच, गुजरात में टिकट तय करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राज्य चुनाव समिति की बैठक आज तीसरे दिन भी जारी है.

Advertisement

आपको बता दें कि 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India
Topics mentioned in this article