मैं उम्मीद करता हूं कि डेलीगेट मल्लिकार्जुन खड़गे को कामयाब करेंगे : अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में ‘डेलीगेट’ (निर्वाचक मंडल के सदस्य) मल्लिकार्जुन खरगे के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में ‘डेलीगेट' (निर्वाचक मंडल के सदस्य) मल्लिकार्जुन खरगे के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताएंगे. गहलोत ने बृहस्पतिवार रात वीडियो संदेश ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं जो भी डेलीगेट हैं वो भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खरगे को कामयाब करेंगे.'' गहलोत के अनुसार, ‘‘कामयाब होने के बाद में वो (खरगे) हम सबका मार्गदर्शन करेंगे व कांग्रेस मजबूत होकर प्रतिपक्ष के रूप में उभर कर सामने आएगी‌. यह मेरी सोच है, मेरी शुभकामनाएं है, खरगे साहब भारी मतों से कामयाब हों.''

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें -

मल्लिकार्जुन खड़गे NDTV से बोले- चुनौतियों का मुकाबला करके हम आगे बढे़ंगे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
College में गोबर पोतने से लेकर, चलते फिरते Bed और Mosquito मारने के रिकॉर्ड तक देखें Viral Videos
Topics mentioned in this article