- ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त से लागू होने वाले 25 प्रतिशत टैरिफ को अब 7 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया है.
- ट्रंप ने कहा कि उन्हें पता नहीं भारत का रूस से तेल न खरीदना सही है या गलत, लेकिन न खरीदना अच्छा कदम है.
- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. उन्होंने ये बात सुनी है.
भारत का रूस से तेल खरीदना ट्रंप को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. यही वजह है कि उन्होंने टैरिफ बम फोड़ दिया है. पहले उन्होंने 25 प्रतिशत टैरिफ 1 अगस्त से लागू करने की बात कही थी लेकिन अब इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया है. यानी कि उन्होंने इसे 7 अगस्त से लागू करने की बात कही है. भारत को रूस से तेल सस्ते दामों पर मिलता है इसीलिए वह पुतिन के देश से तेल खरीदता है. लेकिन ट्रंप (Donald Trump India-Russia Oil Deal) तो ये बात बिल्कुल भी हजम नहीं हो रही है. अब ट्रंप ने दावा किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. उन्होंने ये बात सुनी है. उन्होंने कहा कि ये सही है या गलत ये वह नहीं जानते. लेकिन भारत का यह कदम अच्छा है.
ये भी पढ़ें- पुतिन के करीबी की धमकी से भड़के ट्रंप, दे दिया रूस के पास परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने के आदेश
एक तरफ तो ट्रंप कह रहे हैं कि भारत का रूस से तेल नहीं खरीदना सही है या गलत ये वह नहीं जानते. दूसरी तरह वह इस पर खुश भी हो रहे हैं. इसे वह अच्छा कदम बता रहे हैं. ये ट्रंप की दोहरी नीति को उजागर करता है. ट्रंप ने NIA से कहा कि देखते हैं कि क्या होता है. उनसे अतिरिक्त जुर्माना लगाने को लेकर भी सवाल पूछा गया कि क्या उनके मन में कोई फिगर चल रहा है तो और क्या वह पीएम मोदी से इसे लेकर बात करेंगे.
भारत-रूस तेल डील पर ट्रंप ने क्या कहा?
मैं समझता हूं कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. मैंने यही सुना है, मुझे नहीं पता कि यह सही है या गलत. यह अच्छा कदम है. देखते हैं क्या होता है..." ट्रंप का ये बयान ऐसा समय में आया है जब अमेरिका रूस पर तेल बेचकर होने वाली इनकम को सीमित करने के लिए वैश्विक दबाव बना रहा है.