"मुझे झपकी आ गई थी": intel India के पूर्व 'कंट्री हेड' को कैब से कुचलने वाला ड्राइवर

नवी मुंबई के नेरुल इलाके में पाम बीच रोड पर अवतार सैनी (Ex-Intel India Head Avtar Saini) बुधवार सुबह करीब 5.50 बजे अपने अन्य साथियों के साथ साइकिल चला रहे थे,उसी दौरान उन्हें पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंटेल इंडिया के पूर्व 'कंट्री हेड' अवतार सैनी की कैब की टक्कर में मौत.
नई दिल्ली:

इंटेल इंडिया के पूर्व 'कंट्री हेड' अवतार सैनी (Ex-Intel India Head Avtar Saini Accident) को महाराष्ट्र के नवी मुंबई में साइकिल चलाते समय तेज रफ्तार कैब ने पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. टक्कर मारने वाले कैब ड्राइवर ने कहा कि पूरी रात गाड़ी चलाने की वजह से उसे झपकी आ गई और उसका कंट्रोल कार से हट गया, ये जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर  ऋषिकेश खाड़े (23) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

ये भी पढ़ें-intel India के पूर्व चीफ अवतार सैनी सुबह चला रहे थे साइकिल, टैक्सी की टक्कर से हुई मौत

अवतार सैनी की साइकिल को कैब ने मारी टक्कर

अवतार सैनी नवी मुंबई के नेरुल इलाके में पाम बीच रोड पर बुधवार सुबह करीब 5.50 बजे अपने अन्य साथियों के साथ साइकिल चला रहे थे, उसी दौरान उन्हें पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी साइकिल का फ्रेम कैब में पहिये में फंस गया और वह दूर जा गिरे, जिसकी वजह से उनको गंभीर चोट लग गई. इस दौरान आरोपी कैब ड्राइवर मे मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन अवतार सैनी के साथियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं गंभीर हालत में अवतार सैनी को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

"रातभर चलाई कैब, झपकी आ गई"

एनआरआई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, पूछताछ के दौरान, ऋषिकेश खाड़े ने पुलिस को बताया कि पूरी रात गाड़ी चलाने की वजह से उसको झपकी आ गई, जिसकी वजह से उसका कंट्रोल कैब से हट गया, जिसकी वजह से सैनी की साइकिल को टक्कर लग गई." मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधान के तहत आरोपी ड्राइवर खाड़े के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 279 (रैश ड्राइविंग), 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से किए काम से चोट पहुंचाना, जिससे मानव जीवन खतरे में आए) और 304-ए (ऐसा काम, जिससे किसी की मौत हो जाना) किसी भी उतावलेपन या लापरवाही से किया गया कार्य गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में नहीं आता) शामिल है.

Advertisement

आरोपी ड्राइवर की नहीं हुई गिरफ्तारी

पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि उसके खिलाफ लागू धाराओं के तहत अधिकतम सजा सात साल से कम है."अवतार सैनी 1982 से 2004 तक इंटेल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट रहे. इस दौरान उन्होंने इंटेल 386, इंटेल 486 और पॉपुलर पेंटियम प्रोसेसर समेत कई प्रोसेसर डिजाइन करने में मदद की. उनकी मौत पर इंटेल इंडिया के अध्यक्ष गोकुल वी सुब्रमण्यम ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि इंटेल उनका योगदान हमेशा याद रखेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश की सात मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 43 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10