"मैंने कल्पना भी नहीं की थी": पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बोलीं रानी मछैया

रानी मछैया ने कहा कि मुझे कई लोगों ने बताया कि कुछ लोग इसके लिए अपना बायोडेटा भेज रहे हैं. मैंने कहा कि मैं अप्लाई नहीं करूंगी. अगर पुरुस्कार मिलेगा तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उम्मटहट लोक नर्तक रानी मछैया को इस साल पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना गया है.

उम्मटहट लोक नर्तक रानी मछैया को इस साल पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना गया है. रानी मछैया ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि ये पुरस्कार मुझे मिलेगा. मैंने इसके लिए आवेदन भी नहीं किया था.

रानी मछैया ने कहा कि मुझे कई लोगों ने बताया कि कुछ लोग इसके लिए अपना बायोडेटा भेज रहे हैं. मैंने कहा कि मैं अप्लाई नहीं करूंगी. अगर पुरुस्कार मिलेगा तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगी. जब कई लोगों ने मुझे फोन कर बधाई दी तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे ये पुरुस्कार मिला है. मैं इतना ज्यादा खुश हूं कि इस खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं. ये उन हजारों बच्चों की मेहनत का फल है, जिन्होंने मेरी इतनी मदद की.

यह भी पढ़ें-

"यह खतरनाक" : ऑस्ट्रेलिया में 3 हिंदू मंदिरों पर हमले पर बोला भारत

नामीबिया से लाए चीतों को देखने कूनो जाने का था प्लान तो जान लें नया अपडेट, एक मादा की तबीयत खराब, चिंता में अफसर

महिला टुकड़ी, अग्निवीर और क्या-क्या रहा गणतंत्र दिवस में इस बार खास, जानें 10 प्वाइंट्स में

भारत के इन हथियारों और सुरक्षा बलों को देख खौफ में दुश्मन, खासियत जानकर आपको भी होगा गर्व

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon