"मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती जहां...", महुआ मोइत्रा ने 'काली' विवाद पर NDTV से कहा

NDTV खास बातचीत में महुआ ने बुधवार को कहा कि मैं भाजपा वालों को चुनौती देती हूं कि वो आएं और मैंने जो कहा उसे गलत साबित करें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

महुआ मोइत्रा का बीजेपी को चैलेंज

नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती दी है. NDTV खास बातचीत में महुआ ने बुधवार को कहा कि मैं भाजपा वालों को चुनौती देती हूं कि वो आएं और मैंने जो कहा उसे गलत साबित करें.उन्होंने कहा कि मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती जहां मुझे अपने धर्म को लेकर बोलने तक की आजादी ना हो. बता दें कि महुआ मोइत्रा ने बीते मंगलवार को देवी काली पर दिए अपने बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, ‘‘ आप सभी संघियों के लिए-- झूठ बोलने से आप अच्छे हिंदू नहीं बनेंगे. मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्ट का समर्थन नहीं किया और न ही धूम्रपान शब्द का जिक्र किया. सुझाव है कि आप तारापीठ में जाकर देखें कि मां काली को भोग के तौर पर क्या भोजन और पेय चढ़ाया जाता है. ''

दरअसल कोलकाता में इंडिया टूडे कॉक्लेव ईस्ट में भाग लेते हुए कृष्णानगर की सांसद मोइत्रा ने कहा था कि ये व्यक्तियों पर निर्भर करता है कि वे अपने देवी-देवताओं को किस रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा था, ‘‘ उदाहरण के लिए यदि आप भूटान जाते हैं तो आप पाते हैं कि वहां जब वे (लोग) पूजा करते हैं तो वे अपने देवता को मदिरा चढ़ाते हैं. अब यदि आप उत्तर प्रदेश जाते हैं और कहते हैं कि आप अपने देवता को प्रसाद के तौर पर मदिरा अर्पित करते हैं तो वे कहेंगे कि यह तो ईशनिंदा है.''

Advertisement

मोइत्रा ने कहा था कि लोगों को अपनी इच्छानुसार अपने देवी-देवताओं की कल्पना करने का हक है. मेरे लिए, देवी काली मांस भक्षण करने वाली एवं मदिरा स्वीकार करने वाली देवी हैं. और यदि आप (पश्चिम बंगाल की वीरभूम जिले की महत्वूपूर्ण शक्तिपीठ) तारापीठ जाएंगे तो आप वहां साधुओं को धूम्रपान करते हुए देखेंगे. ये काली का स्वरूप है जिसकी लोग वहां पूजा करते हैं. मुझे , हिंदुत्व के अंदर, काली-उपासक होने के नाते काली की उस तरीके से कल्पना करने का अधिकार है और वह मेरी स्वतंत्रता है.'' तृणमूल सांसद ने यह बात तब कही, जब उनसे एक फिल्म के पोस्टर के बारे में पूछा गया था.

Advertisement

दरअसल ये विवाद फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर शुरू हुआ है. फिल्म के पोस्टर में एक पोशाक पहने एक महिला को दिखाया गया है. जिसमें देवी और धूम्रपान का चित्रण किया गया है. बैकग्राउंड में LGBT समुदाय का झंडा भी दिखाई दे रहा है. वहीं इस बयान के वायरल होने के बाद मोइत्रा ने अब संघ परिवार पर हमला करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है.

Advertisement
Topics mentioned in this article