Congress President Election: मैं सलाह और सामूहिक नेतृत्व में भरोसा करता हूं: खड़गे

खड़गे ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि लोग मेरे पीछे चलें, बल्कि साथ में चलते हुए उनसे बात करना चाहता हूं. हम मिलकर पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए काम करेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खड़गे ने कहा कि हम मिलकर पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
गुवाहाटी:

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि वह सामूहिक नेतृत्व में भरोसा करते हैं और पार्टी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी के साथ मिलकर काम करेंगे. उत्तर पूर्व के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुवाहाटी में संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य पार्टी में 50 साल से कम उम्र के लोगों को विभिन्न पदों पर बैठाकर नयी ऊर्जा का संचार करने का है, जिनमें महिलाएं और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोग होंगे.

उन्होंने कहा, "मैं सलाह-मशविरा और सामूहिक नेतृत्व में भरोसा करता हूं मैं नहीं चाहता कि लोग मेरे पीछे चलें, बल्कि साथ में चलते हुए उनसे बात करना चाहता हूं. हम मिलकर पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए काम करेंगे."

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उनके सामने दूसरे उम्मीदवार शशि थरूर हैं. थरूर ने रविवार को कहा कि गांधी परिवार चुनाव में उनका और दूसरे उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन कर रहा है और दोनों में से किसी के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपना रहा है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद थरूर ने संवाददाताओं से कहा कि उनका उद्देश्य 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत बनाना है.

थरूर ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि खड़गे और उनके बीच चुनावी मुकाबला एक "आधिकारिक उम्मीदवार'' (खड़गे) और एक "अनाधिकारिक उम्मीदवार'' (थरूर) के बीच है, जैसा कि कुछ नेता दावा कर रहे हैं. थरूर ने कहा, "गांधी परिवार के साथ संवाद के बाद मैं आश्वस्त हुआ कि उनकी तरफ से मेरे या खड़गे के प्रति कोई पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं है.''

Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections