मैंने पूछा EVM जिंदा है कि नहीं...: NDA की बैठक में विपक्ष पर PM मोदी का तंज

पीएम ने कहा कि ‘‘मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अगले 10 साल में सुशासन, विकास, नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार... मेरा व्यक्तिगत रूप से एक सपना है. सामान्य मानव के जीवन में से सरकार का दखल जितना कम होगा, उतना ही लोकतंत्र मजबूती होगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले राजग नेताओं को बधाई दी.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे. इस गठबंधन में सही मायने में भारत की भावना, आत्मा और उसकी जड़ों का प्रतिबिंब है. इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना भी साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 'ईवीएम जिंदा है या मर गया? क्योंकि ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र और लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास उठ जाए. लगातार ईवीएम को गाली देना, मुझे तो लगता था कि इसबार वो ईवीएम की अर्थी निकालेंगे. लेकिन 4 जून को उनकी जुबान पर ताले लग गए और वो चुप हो गए. ये ताकत है भारत के लोकतंत्र की और चुनाव आयोग की. मैं मानता हूं कि 5 साल अब ईवीएम सुनाई नहीं देगा. 2029 में जब हम जाएंगे तब ये मुद्दा फिर उठेगा.'

पीएम ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की ताकत यह है कि ईवीएम और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने वालों को नतीजों ने चुप करा दिया. जब ‘इंडी' गठबंधन के लोग ईवीएम, आधार जैसी तकनीकी प्रगति पर सवाल उठाते हैं तो मुझे लगता है कि वे पिछली सदी के लोग हैं.

Advertisement

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि राजग को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है. हमारा ये गठबंधन भारत की भावना है, भारत की आत्मा है और सच्चे अर्थ में भारत की जड़ों का एक अर्थ में प्रतिबिंब है.'' उन्होंने कहा कि राजग के घटक दलों का आपस में विश्वास का सेतु इतना मजबूत है और यह अटूट रिश्ता विश्वास के मजबूत धरातल पर है. उन्होंने कहा, ‘‘यह सबसे बड़ी पूंजी होती है.''

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 10 राज्य ऐसे हैं जहां जनजातीय समूह की संख्या प्रभावी और निर्णायक है और इनमें से सात राज्यों में राजग की सरकार है. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम सर्व पंथ समभाव और संविधान को समर्पित लोग हैं. हमारा गोवा हो या हमारा पूर्वोत्तर भारत हो... जहां बहुत बड़ी मात्रा में ईसाई भाई-बहन रहते हैं. आज इन राज्यों में भी राजग को सेवा करने का अवसर मिला हुआ है.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन के इतिहास में जितना सफल राजग हुआ है उतना कोई नहीं हुआ. (ANI इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ें-  नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में साधा विपक्षी गठबंधन पर निशाना, बिहार के लिए मांगा यह
 

Advertisement

Video : NDA संसदीय दल की बैठक में PM Modi ने संविधान को किया नमन

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के आवास पर Dinner Politics..! अब यात्रा पर निकलेंगे विपक्षी नेता | Elections Commission
Topics mentioned in this article