मैं इस लड़ाई में अपना सब कुछ दे रहा हूं, आप भी ऐसा करें: राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी वजह से ही पार्टी भारत के लोगों की बात सुनकर एक क्रांतिकारी घोषणापत्र तैयार कर पाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
राहुल गांधी ने कहा कि हमने चुनाव के पहले दो चरणों में अच्छा चुनाव लड़ा है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 'न्याय' गारंटी के साथ घर-घर जाएं और लोगों को भाजपा की विचारधारा तथा उसके ''नफरत के एजेंडे'' से उत्पन्न खतरे के बारे में बताएं. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील में गांधी ने कहा कि वह इस लड़ाई में अपना सबकुछ दे रहे हैं और चाहते हैं कि वे भी ऐसा ही करें. गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कार्यकर्ताओं के नाम अपने संदेश में कहा, ‘‘एक तरफ कांग्रेस की प्रेम और न्याय की विचारधारा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, भाजपा तथा आरएसएस की भय, नफरत और विभाजन की विचारधारा है.''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत आप जैसे समर्पित कार्यकर्ता हैं. आप उग्र और निडर हैं, क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा आपके दिलों में, आपके विचारों में और आपके कार्यों में है. आप पार्टी की रीढ़ हैं और हम आपके बिना नहीं जीत सकते.''

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी वजह से ही पार्टी भारत के लोगों की बात सुनकर एक क्रांतिकारी घोषणापत्र तैयार कर पाई.

गांधी ने कहा, 'हमने चुनाव के पहले दो चरणों में अच्छा चुनाव लड़ा है. हम भाजपा के झूठ और ध्यान भटकाने वाले कार्यों का विरोध करने में सक्षम रहे हैं तथा हमने उन्हें हमें जवाब देने के लिए मजबूर किया है.'

Advertisement

एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय : राहुल गांधी

उन्होंने कहा, ‘‘अब यह सुनिश्चित करने के लिए एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय है कि हमारी गारंटी हर भारतीय तक पहुंचे, और यह सुनिश्चित करें कि हर कोई वोट देने के लिए निकले. आइए हम सब मिलकर कांग्रेस का संदेश और हमारी गारंटी को हर गांव, मोहल्ले, गली और हर घर तक पहुंचाएं. अब समय आ गया है कि हम घर-घर जाएं. हमें हर युवा, महिला, मजदूर, किसान और वंचित परिवार तक पहुंचना है.'

Advertisement
गांधी ने कार्यकर्ताओं से से कहा कि वे लोगों को भाजपा की विचारधारा और उसके 'नफरत' के एजेंडे से उत्पन्न 'खतरे' के बारे में जागरूक करें.

उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफरत नहीं जीत सकती.

Advertisement

गांधी ने कहा, 'और हम एक नहीं-करोड़ों हैं. हम सब मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे.'

कांग्रेस भारतीय संविधानवाद और भारतीय राष्ट्रवाद की पार्टी : रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर चलने के बाद, भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर मणिपुर से मुंबई तक 6,600 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद, राहुल गांधी अब ‘संविधान बचाओ यात्रा' पर निकल पड़े हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारतीय संविधानवाद और भारतीय राष्ट्रवाद की पार्टी है.

रमेश ने कहा, 'हम मरते दम तक इसके सिद्धांतों, इसके मूल्यों और इसकी बुनियादी संरचना की रक्षा करेंगे.'

देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात मई यानी मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट के लिए मतदान होगा.

तीसरे चरण में भाजपा का बहुत कुछ दांव पर होगा जिसने पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर पर जीत हासिल की थी.

कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है.

ये भी पढ़ें :

* AAP-कांग्रेस गठबंधन की पहली परीक्षा, तीसरे चरण से तय होगी आगे की डगर; दिल्ली पर भी पड़ेगा असर!
* कांग्रेस ने NEET ‘पेपर लीक' को लेकर BJP पर साधा निशाना, छात्रों के सपनों के साथ धोखा बताया
* रायबरेली और अमेठी के लिए कांग्रेस ने की बड़ी तैयारी; प्रियंका गांधी को दी कमान, भूपेश बघेल और अशोक गहलोत बने पर्यवेक्षक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump: क्या अमेरिकी सेना से ट्रांसजेंडरों की हो जाएगी छुट्टी?
Topics mentioned in this article