'किरायेदार नहीं लेकिन यदि कोई धक्‍का मारकर बाहर ..' : कांग्रेस छोड़ने की अफवाहों पर बोले मनीष तिवारी

कांग्रेस से हाल में बड़े लोगों के 'बाहर' होने को लेकर पूछे जाने पर सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इससे पार्टी को धक्‍का पहुंचा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी (Manish Tewari) के हालिया ट्वटिर पोस्‍ट ने इन अफवाहों को बल दे दिया था कि वे भी बाहर का रास्‍ता तलाश रहे हैं. हालांकि तिवारी ने साफ कहाा है कि वे उनकी पार्टी छोड़ने की कोई योजना नहीं है. उन्‍होंने कहा, 'जब तक कोई मुझे बाहर नहीं करता तब तक मेरी पार्टी छोड़ने की कोई योजना नहीं है. पंजाब के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री अश्‍वनी कुमार के पार्टी से इस्‍तीफे के एक दिन बाद जब मनीष तिवारी ने प्रेस वार्ता बुलाई तो इस तरह की चर्चाएं छिड़ गई थीं कि वे भी इसी तरह का ऐलान कर सकते हैं. 

'भारत के अंदरूनी मामले पर बाहर के लोगों को बोलने का हक नहीं' : Hijab row पर विदेश मंत्रालय 

हालांकि पंजाब कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कांग्रेस छोड़ने की किसी योजना से इनकार किया. उन्‍होंने जोर देकर कहा कि वे किराएदार  नहीं है बल्कि पार्टी में हिस्‍सेदार हैं. उन्‍होंने न्‍यूज एजेंसी ANI से कहा,, 'मैं पहले भी कह चुका हूं. मैं किरायेदार नहीं हूं बल्कि कांग्रेस पार्टी में एक हिस्‍सेदार हूं. अगर कोई धक्‍के मारकर बाहर निकालेगा तो अलग बात है. लेकिन जहां तक मेरा सवाल है तो मैंने अपनी जिंदगी के 40 साल इस पार्टी को दिए हैं. देश की एकता के लिए हमारे परिवार ने खून बहाया है. यदि कोई मुझे धक्‍का देकर बाहर करता है तो यह अलग बात है. ' 

Advertisement

कांग्रेस से हाल में बड़े लोगों के 'बाहर' होने को लेकर पूछे जाने पर सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इससे पार्टी को धक्‍का पहुंचा है. उन्‍होंने कहा, 'पार्टी छोड़ने वाले किसी भी नेता से नुकसान होता  है, इस बारे में गंभीरता से विचाार किया जाना चाहिए. '  गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्व कानून मंत्री अश्‍वनी कुमार ने 46 साल कांग्रेस में रहने के बाद पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. अश्‍वनी ने कहा था, 'ऐसा समय आता है जब आप और अधिक बर्दाश्‍त नहीं कर सकते.' उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आने वाले समय में और नीचे जाने वाली है. अश्‍वनी के अनुसार, ऐसा लगता है कि कांग्रेस लोगों के मूड को समझ नहीं पा रही. मनीष तिवारी ने अश्‍वनी के इस्‍तीफे को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया और कहा  कि राज्‍यसभा सीट के लिए महत्‍वाकांक्षा में लोगों से कई चीजें कराती है. अपने बयान की व्‍याख्‍या करते हुए उन्‍होंने कहा, 'मेरी लगता है हर व्‍यक्ति की महत्‍वाकांक्षा होती है और मैं इसे इसी संदर्भ में कहा है. '

Advertisement
पंजाब चुनाव: पटियाला तय करेगा कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की राह? त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे पूर्व CM

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए
Topics mentioned in this article