Advertisement

मैं भी चाहता था कि मायावती प्रधानमंत्री बनें : अखिलेश यादव

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने के कुछ घंटों बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को कहा कि वह भी यही चाहते थे और पिछली बार (2019 आम चुनाव में) इसी लिए उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किया था.

Advertisement
Read Time: 19 mins
 इफ्तार पार्टी के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर ये बात कही
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने के कुछ घंटों बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को कहा कि वह भी यही चाहते थे और पिछली बार (2019 आम चुनाव में) इसी लिए उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. अखिलेश ने कहा कि अगर उनका गठबंधन जारी रहता, तो बसपा और डॉ भीम राव अंबेडकर के अनुयायियों ने देखा होता कि कौन प्रधानमंत्री बनता. मायावती की प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा के बारे में इफ्तार पार्टी के बाद यहां पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, 'मैं इससे (बयान) से खुश हूं. मैं भी यही चाहता था. पिछली बार (2019 के लोकसभा चुनावों में) गठबंधन (बसपा के साथ) इसी के लिए बनाया था .''

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर 'बहुजन समाज' के लोगों के साथ गठबंधन जारी रहता है, तो बसपा और डॉ भीम राव अंबेडकर के सिद्धांतों का पालन करने वाले देखते कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनता.' इससे पहले मायावती ने कहा था, ''मैं आने वाले दिनों में सिर्फ उप्र का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकती हूं लेकिन राष्ट्रपति बनने का सपना कभी नहीं देख सकती .''

राज्य में चलाए जा रहे बुल्डोजर के बारे में यादव ने आरोप लगाया कि 'जाति और धर्म' को देखते हुए कार्रवाई की जा रही हैं . उन्होंने आरोप लगाया, 'अगर वे भाजपा के लोगों के घर और मकान को गिराते हैं, तो वे मुआवजा देंगे. गोरखपुर में 700 मीटर में दुकानों को तोड़ा गया और उसके बाद मुआवजा दिया गया . सुनने में आ रहा हैं कि 100-150 करोड़ रुपये नहीं बल्कि 200 करोड़ मुआवजा उठाया गया .'

Advertisement

उन्होंने कहा, अगर सरकार मुख्यमंत्री जी को मुआवजा दे सकती हैं तो जो गरीबों को मुआवजा क्यों नहीं मिल सकता? गौरतलब हैं कि गोरखपुर में सड़क चौड़ीकरण के लिए दुकानों और ढांचों को तोड़ा गया था. धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाये जाने के बारे में यादव ने कहा, ''सरकार को नौकरी देने वालों की सूची भी जारी करनी चाहिए .''

Advertisement

इसे भी देखें : अगर BJP 'चाचा' को लेना चाहती हैं तो देरी क्यों कर रही हैं : अखिलेश यादव

Advertisement

मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत की अब तक गिरफ्तारी क्‍यों नहीं हुई, जवाब दे सरकार : सपा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
कोलकाता हाई कोर्ट के ओबीसी रिजर्वेशन के फैसले के क्या हैं मायने, फैजान मुस्तफा से समझें डिटेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: