कोरोना संकट : वाहन निर्माता कंपनी हुंदै मोटर ने तमिलनाडु सरकार को 10 करोड़ रुपये की मदद दी

हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने बुधवार को कहा कि उसकी सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) इकाई ने तमिलनाडु सरकार को COVID-19 राहत सहायता के रूप में 10 करोड़ रुपये दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हुंदै मोटर वाहन बनाने वाली कंपनी है. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हुंदै मोटर इंडिया ने की मदद
तमिलनाडु सरकार को दी मदद
मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 5 करोड़
चेन्नई:

वाहन बनाने वाली कंपनी हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने बुधवार को कहा कि उसकी सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) इकाई ने तमिलनाडु सरकार को COVID-19 राहत सहायता के रूप में 10 करोड़ रुपये दिए हैं. यह मदद नकद और चिकित्सा उपकरण के रूप में दी गयी है. कंपनी ने कहा कि उसने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ अभियान को मजबूत करने के मकसद से हुंदै केयर्स 3.0 कोविड-19 राहत पहल के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का दान दिया है.

कंपनी ने साथ ही राज्य को उच्च प्रवाह वाली ऑक्सीजन मशीनें, बाईपीएपी मशीन, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और दो ऑक्सीजन संयंत्रों सहित पांच करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण दिए हैं.

तमिलनाडु में COVID मरीजों के अटेंडेंट बढ़ा रहे हैं कोरोना का खतरा, सरकार ने अस्पतालों को दी सख्त हिदायत

Advertisement

कंपनी ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र तोंदियारपेट और तांबरम के सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस एस किम ने कहा, "यह योगदान उस राज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने की हमारी अभिव्यक्ति है, जो पिछले दो दशकों से भारत में हुंदै का घर रहा है."

Advertisement

VIDEO: कोविड इलाज से 'प्लाज्मा थेरेपी' हटाने के क्या हैं मायने, क्यों लिया गया फैसला? जानें...

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu: Pakistan कर रहा Drone Attacks की कोशिश, बंकर में रहने लगे लोग | Operation Sindoor