कोरोना संकट : वाहन निर्माता कंपनी हुंदै मोटर ने तमिलनाडु सरकार को 10 करोड़ रुपये की मदद दी

हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने बुधवार को कहा कि उसकी सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) इकाई ने तमिलनाडु सरकार को COVID-19 राहत सहायता के रूप में 10 करोड़ रुपये दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हुंदै मोटर वाहन बनाने वाली कंपनी है. (फाइल फोटो)
चेन्नई:

वाहन बनाने वाली कंपनी हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने बुधवार को कहा कि उसकी सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) इकाई ने तमिलनाडु सरकार को COVID-19 राहत सहायता के रूप में 10 करोड़ रुपये दिए हैं. यह मदद नकद और चिकित्सा उपकरण के रूप में दी गयी है. कंपनी ने कहा कि उसने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ अभियान को मजबूत करने के मकसद से हुंदै केयर्स 3.0 कोविड-19 राहत पहल के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का दान दिया है.

कंपनी ने साथ ही राज्य को उच्च प्रवाह वाली ऑक्सीजन मशीनें, बाईपीएपी मशीन, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और दो ऑक्सीजन संयंत्रों सहित पांच करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण दिए हैं.

तमिलनाडु में COVID मरीजों के अटेंडेंट बढ़ा रहे हैं कोरोना का खतरा, सरकार ने अस्पतालों को दी सख्त हिदायत

कंपनी ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र तोंदियारपेट और तांबरम के सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस एस किम ने कहा, "यह योगदान उस राज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने की हमारी अभिव्यक्ति है, जो पिछले दो दशकों से भारत में हुंदै का घर रहा है."

VIDEO: कोविड इलाज से 'प्लाज्मा थेरेपी' हटाने के क्या हैं मायने, क्यों लिया गया फैसला? जानें...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
The Great Khali ने बताया किस हीरो को अपनी Biopic में देखना चाहते हैं.... | Dalip Singh | Shorts