ऑस्ट्रेलिया में हैदराबाद की महिला का मर्डर...कचरे के डिब्‍बे में मिला शव, भारत लौटे पति पर हत्‍या का शक

चैतन्य मधागनी का शव शनिवार को बकले में एक सड़क के किनारे रखे एक कचरे के डिब्‍बे में मिला था. वह अपने पति और बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं. लेकिन चैतन्‍य की हत्‍या के बाद पति भारत भाग आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस को जांच में यह माना जा रहा है कि हत्‍या में शामिल पक्ष एक-दूसरे को जानते थे...
नई दिल्‍ली:

हैदराबाद की एक 36 वर्षीय महिला की ऑस्ट्रेलिया में हत्या कर दी गई और उसका पति, जिसने कथित तौर पर उसकी हत्या की थी, वापस शहर आ गया और बेटे  को अपने माता-पिता को सौंप दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैतन्य मधागनी का शव शनिवार को बकले में एक सड़क के किनारे रखे एक कचरे के डिब्‍बे में मिला था. वह अपने पति और बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं.

उप्पल(पूर्वी हैदराबाद)  से विधायक बंडारी लक्ष्मा रेड्डी के अनुसार, चूंकि महिला उनके निर्वाचन क्षेत्र से थी, इसलिए मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने आज उसके माता-पिता से मुलाकात की. विधायक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि महिला के माता-पिता के अनुरोध पर उन्होंने महिला के शव को हैदराबाद लाने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा. विधायक ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के कार्यालय को भी इस बारे में सूचित किया.

विधायक ने आगे कहा कि महिला के माता-पिता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उनके दामाद ने उनकी बेटी की हत्या करने की बात कबूल की है. विक्टोरिया पुलिस ने 9 मार्च को एक बयान में कहा, "होमिसाइड स्क्वाड के जासूस विनचेल्सी के पास बकले में एक मृत व्यक्ति का पता चलने के बाद जांच कर रहे हैं. अधिकारियों ने मृत महिला को दोपहर के समय माउंट पोलक रोड पर पाया."

बयान में कहा गया है कि अब तक की जांच में यह माना जा रहा है कि हत्‍या में शामिल पक्ष एक-दूसरे को जानते हैं और अपराधी विदेश भाग गया होगा. साथ ही यह भी आशंका जताई की हत्‍या के बाद शव को कूड़े के डिब्‍बे में डाला गया है.

ये भी पढ़ें:-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी