बम लगे हैं क्या मुझमें... महिला का ताना और एयरपोर्ट पर हड़कंप

ये घटना गुरुवार दोपहर की है. कहा जा रहा है कि महिला ने जांच कर रहे सीआईएसएफ कर्मियों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था और 'बम' शब्द का उल्लेख किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईएसएफ कर्मचारियों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.
हैदराबाद:

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर एक महिला ने 'बम' कहकर अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया.  महिला गोवा की फ्लाइट पकड़ने के लिए राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे आई थी.  सुरक्षा जांच के दौरान, उसने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि उसकी जांच इस तरह की जा रही है, जैसे उसके पास 'बम' हो. उसकी इस टिप्पणी ने सुरक्षा कर्मियों को हैरान कर दिया और एयरपोर्ट में हाई अलर्ट का माहौल पैदा कर दिया. ये बात इतनी आगे पहुंच गई कि बम निरोधक दल को मौके पर बुला लिया गया. महिला और उसके सामान की गहन जांच की गई.

TOI में छपी खबर के अनुसार ये घटना गुरुवार दोपहर की है. महिला की आयु 20 साल की है. कहा जा रहा है कि महिला ने जांच कर रहे सीआईएसएफ कर्मियों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था और 'बम' शब्द का उल्लेख किया था. जिसके बाद महिला को तुरंत लाइन से अलग कर दिया गया, उसका चेक-इन सामान भी सुरक्षा क्षेत्र में लाया गया. फिर उसकी गहन जांच की गई. 

महिला की हुई थी सर्जरी

जांच के दौरान महिला के टखने के आसपास मेटल डिटेक्टर की बीप आई. जिससे संदेह और गहरा हो गया. महिला के माता-पिता को मौके पर बुलाया गया. महिला के माता-पिता से भी पूछताछ की गई. इस दौरान उसके माता-पिता ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी की एक सर्जरी हुई थी और इस दौरान टखने में एक धातु की छड़ लगाई गई थी. अपनी बात साबित करने के लिए मेडिकल रिकॉर्ड भी दिखाया गया. वहीं सीआईएसएफ कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. 

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर के. बालाराजू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि "महिला के खिलाफ एक मामूली मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है."

Video : Sarai Kale Khan Case: Delhi की एक Women Constable ने किस तरह सुलझाया Gangrape Case, Inside Story

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: BJP के संकल्प पत्र पर Arvind Kejriwal का हमला | NDTV India