अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने केस दर्ज किया, पुष्पा 2 फिल्म से जुड़ा है ये मामला

Police Case On Allu Arjun: पुष्पा मूवी के हीरो अल्लू अर्जुन पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इससे उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अल्लू अर्जुन की मुश्किल हैदराबाद पुलिस ने बढ़ा दी है.

'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के एक सिनेमाघर में दम घुटने से महिला की मौत के संबंध में फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता की पहचान 35 वर्षीय रेवती के रूप में हुई है. महिला के साथ उसके 13 वर्षीय बेटे को भी दम घुटने से परेशानी हुई और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया के महिला के बेटे को 48 घंटे तक निगरानी में रखा गया है. घटना बुधवार को हुई थी. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला

पुलिस की ओर से दिए गए बयान के अनुसार अल्लू अर्जुन अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ रात करीब 9.30 बजे थिएटर पहुंचे. जब सैकड़ों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए परिसर में उमड़ पड़े, तो उनकी सुरक्षा टीम ने भीड़ को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. एक्टर और उनकी सुरक्षा टीम भीड़ के साथ थिएटर के निचले बालकनी एरिया में घुस गए. इसमें रेवती और उनके बेटे को घुटन महसूस हुई. पुलिस कर्मियों ने उन्हें लोगों से बाहर निकाला और उनके बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत पास के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में ले जाया गया. बाद में डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो गई और बेटे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई. 

पीड़ित परिवार ने की थी शिकायत

महिला के बेटे तेजा की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है. दिलसुखनगर में रहने वाले महिला के परिवार ने थिएटर प्रबंधन से जवाबदेही की मांग की है और घटना पर अभिनेता से जवाब मांगा है. उन्होंने यह भी मांग की है कि अल्लू अर्जुन उन्हें सहायता प्रदान करें. पुलिस ने कहा कि महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates | Operation Sindoor | India Attacks Pakistan | IPL 2025 Suspended