तेलंगाना के हैदराबाद में बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर एक ही विक्रेता से मोमोज खाने से 33 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 15 अन्य लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर राम बाबू ने बताया, "हमें कल शिकायत मिली कि रेशमा बेगम (33) की मौत हो गई और 15 अन्य लोग अलग-अलग स्थानों पर एक ही विक्रेता से मोमोज (स्ट्रीट फूड) खाने के बाद फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं."
इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार...
Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?