हैदराबाद में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसी भयावह घटना सामने आई है. एक महिला की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान बी चंद्रमोहन (48) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चंद्रमोहन ने अनुराधा रेड्डी की चाकू मारकर हत्या कर दी और बाद में शव को कई टुकड़ों में काट दिया.डीसीपी साउथ ईस्ट जोन सीएच रूपेश ने ANI को बताया कि 17 मई को हमें GHMC के एक कार्यकर्ता की ओर से शिकायत मिली कि मूसी नदी के पास अफ़ज़ल नगर कम्युनिटी हॉल के सामने कचरा डंप की करने की जगह पर एक अज्ञात महिला का सिर एक काले कवर में लिपटा देखा गया है.
उन्होंने बताया कि हमने (पुलिस) मामले की जांच के लिए कुल आठ टीमों का गठन किया था. एक सप्ताह तक जांच के बाद हमें आरोपी मिला. आरोपी से पूछताछ के बाद मृतका की पहचान 55 साल की वाई अनुराधा रेड्डी के रूप में हुई है. आरोपी का मृतका से संबंध था और उसने महिला को अपने ही घर के एक माले रहने का स्थान दिया हुआ था. 2018 में आरोपी ने मृतका से लगभग 7 लाख रुपये की एक बड़ी राशि ली, लेकिन मृतका द्वारा बार-बार अनुरोध के बावजूद पैसा वापस नहीं किया. मृतका आरोपी पर पैसे के लिए दबाव बना रही थी, जिसे लेकर आरोपी नाराज चल रहा था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने योजना बनाकर 12 मई को महिला की हत्या को अंजाम दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने योजना के अनुसार 12 मई दोपहर को मृतका से पैसे देने के मुद्दे पर झगड़ा किया और चाकू मारकर हमला कर दिया. आरोपी ने सीने और पेट पर चाकू से कई वार किए, जिसके परिणामस्वरूप महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पत्थर काटने की दो छोटी मशीनें खरीदीं. पत्थर काटने की मशीनें खरीदने के बाद आरोपी ने शव से सिर काटकर एक काले पॉलीथिन कवर में रख दिया. इसी पत्थर काटने वाली मशीन से उसने पैरों और हाथों को काटकर फ्रिज में संरक्षित किया, जबकि शरीर के बाकी बचे हिस्सों को उसने सूटकेस में रखा.
15 मई को आरोपी ने मृतका का कटा हुआ सिर लाकर डंपिंग प्लेस में फेंक दिया और चला गया. इसके बाद आरोपी ने मृतका के सेल फोन से उसके परिचितों को संदेश भेजा ताकि उन्हें विश्वास हो सके कि वह जीवित है और कहीं रह रही है.
दिल्ली में इसी तरह की एक घटना में मृतका श्रद्धा वालकर की आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी और बाद में उसके 35 टुकड़े कर दिए थे. आफताब ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर के 35 टुकड़े करने के बाद उसने पहले उन हिस्सों को ठिकाने लगा दिया था, जिनसे तेजी से बदबू आ रही थी.