हैदराबाद : मां के साथ जा रहे शख्स ने बीच सड़क युवती को किया निर्वस्त्र, गिरफ्तार

पीड़ित युवती रविवार रात करीब 8 बजे पास की एक कपड़े की दुकान से लौट रही थी, तभी उस आदमी ने उसे गलत तरीके से छुआ. उसने आपत्ति जताई और उससे भिड़ गई. इस पर वो आदमी आक्रामक हो गया और उसे सड़क पर ही निर्वस्त्र कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

हैदराबाद के जवाहर नगर इलाके में मंगलवार को अपनी मां के साथ जा रहे व्यक्ति ने युवती को सड़क पर निर्वस्त्र कर दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो पर यूजर्स नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि युवती रविवार रात करीब 8 बजे पास की एक कपड़े की दुकान से लौट रही थी, तभी उस आदमी ने उसे गलत तरीके से छुआ. उसने आपत्ति जताई और उससे भिड़ गई. इस पर वो आदमी आक्रामक हो गया और उसे सड़क पर ही निर्वस्त्र कर दिया. 

एक अन्य महिला, जो बाइक पर गुजर रही थी, रुकी और उस आदमी को रोकने की कोशिश की. ऐसे में उसने अपना आक्रामक रुख उस पर बढ़ा दिया. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को काबू कर हिरासत में ले लिया. कथित तौर पर महिला कुछ समय के लिए सड़क पर नग्न थी, इससे पहले कि कुछ महिलाओं ने उसे नीली प्लास्टिक शीट से ढक दिया और मदद की. 

कथित तौर पर उस व्यक्ति की मां ने अपने बेटे को रोकने या महिला की रक्षा करने की कोशिश नहीं की. धारा 354 (बी), 323, 506 आर/डब्ल्यू 34, (शील भंग करना, आपराधिक हमला और धमकी, और एक सामान्य कारण के लिए आपराधिक इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें अपने बेटे को रोकने में विफल रहने के लिए मां पर भी दोष लगाया गया है.

इलाके के एक निवासी ने कहा कि महिलाओं को देश में सुरक्षित महसूस करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "मणिपुर में जो हुआ उसके ठीक दो महीने बाद इस तरह की घटना होना लोगों के विश्वास को हिला देता है."

यह भी पढ़ें -
-- WhatsAp में आ गया नया फीचर, अब वीडियो कॉल के दौरान शेयर कर सकेंगे स्क्रीन
-- पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने इमरान खान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित किया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War
Topics mentioned in this article