सिर्फ इतनी सी बात... बेंगलुरु में पति ने पत्‍नी के चेहरे पर फेंक दिया तेजाब

पुलिस के मुताबिक, पेशे से ‘ब्यूटीशियन’ महिला ने आरोप लगाया है कि रात करीब नौ बजे उसके पति ने उससे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो वह उसे परेशान करने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटे से विवाद के बाद पति ने पत्नी पर डाला तेजाब
बेंगलुरु:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मोबाइल फोन पर तेज़ आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर शौचालय साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि घटना 19 मई को उत्तरी बेंगलुरु के सिद्धहल्ली स्थित एनएमएच लेआउट में हुई. पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय महिला का सिर और चेहरा झुलस गया और अब वह खतरे से बाहर बताई जा रही है और अस्पताल में भर्ती है.

पुलिस के मुताबिक, पेशे से ‘ब्यूटीशियन' महिला ने आरोप लगाया है कि रात करीब नौ बजे उसके पति ने उससे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो वह उसे परेशान करने लगा. महिला की शिकायत के अनुसार, उसने किसी तरह पैसे जुटा लिए.

पुलिस ने बताया कि बाद में वह शराब पीकर घर आया और अपने मोबाइल फोन पर तेज आवाज में गाने बजाने लगा, जब महिला ने उससे आवाज धीमी रखने को कहा तो उसने मना कर दिया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, दंपति के बीच बहस हुई, इसके बाद आरोपी व्यक्ति शौचालय साफ करने वाले तेजाब की बोतल लाया और कथित तौर पर महिला के सिर व चेहरे पर डाल दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जब महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी तो वह भाग गया, इसके बाद पड़ोसियों ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कहा, 'हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले की जांच जारी है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhagan Bhujbal NDTV EXCLUSIVE: महाराष्ट कैबिनेट में पद, Devendra Fadnavis पर क्या बोले छगन भुजबल