पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार को झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी कथित तौर पर लूटमारी के प्रयास में गोली मारकर हत्या के मामले में एक्ट्रेस के पति को गिरफ्तार किया गया है. हावड़ा (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षण स्वाति भांगलिया ने कहा कि रिया कुमारी के परिवार ने उनके पति प्रकाश कुमार और उनके भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बाद ये गिरफ्तारी की है. पुलिस को पति ने बताया कि जब वे अपनी तीन साल की बेटी के साथ रांची से कोलकाता की यात्रा कर रहे थे, जब तीन लोगों ने उनके पति का सामान लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना हावड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर बुधवार तड़के हुई।
पुलिस ने उनकी कार को जब्त कर लिया और हत्या में उनकी भूमिका पर संदेह करते हुए पति से पूछताछ की है. प्रकाश कुमार मारपीट और प्रताड़ना के अन्य मामलों का भी सामना कर रहे हैं, उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
रिया कुमारी को ग्लैमर वर्ल्ड में ईशा आलिया के नाम से जाना जाता है और उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं की एलबमों में काम किया है.
पूछताछ के दौरान पति प्रकाश कुमार ने दावा किया कि लुटेरे उनकी पत्नी पर गोली चलाने के बाद फरार हो गए. इसके बाद वह कुछ दूर चलकर गए और स्थानीय लोगों से मदद मांगी. पीड़िता को उलुबेरिया के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया है.