Advertisement

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में यमुना का पानी घुसने से सैकड़ों फैक्ट्रियां ठप

ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र हजारों श्रमिक फंसे, पूजा कॉलोनी, राम पार्क, बदरपुर खादर, जैन कॉलोनी, मीर पुर और पचारा में भी पानी भरा

Advertisement
Read Time: 1 min
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में यमुना का पानी घुस गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में यमुना नदी का पानी घुस गया है. इससे सैकड़ों फैक्ट्रियां ठप हो गई हैं और हजारों लोग फंस गए हैं. पानी घुसने से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. 

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी औद्योगिक एरिया की एक हजार से ज्यादा फैक्ट्रियों में यमुना नदी का पानी घुस गया है. वहां हजारों श्रमिक फंस गए हैं.  

ट्रॉनिका सिटी से लगे पूजा कॉलोनी, राम पार्क, बदरपुर खादर, जैन कॉलोनी, मीर पुर, पचारा जैसे इलाके जलमग्न हैं. इलाके में खाने-पीने के सामान की किल्लत हो गई है. लोग ट्रैक्टरों से आ-जा रहे हैं. 

एक उद्योगपति ने बताया कि दो दिन पहले जिला प्रशासन को बताया था लेकिन कुछ नहीं हुआ. आज NDRF की टीम पहुंच रही है.  

Featured Video Of The Day
Elections 2024 में Chandigarh Mayor Polls कितना बड़ी मुद्दा, BJP प्रत्याशी Sanjay Tandon ने बताया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: