गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में यमुना का पानी घुस गया है.
नई दिल्ली:
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में यमुना नदी का पानी घुस गया है. इससे सैकड़ों फैक्ट्रियां ठप हो गई हैं और हजारों लोग फंस गए हैं. पानी घुसने से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी औद्योगिक एरिया की एक हजार से ज्यादा फैक्ट्रियों में यमुना नदी का पानी घुस गया है. वहां हजारों श्रमिक फंस गए हैं.
ट्रॉनिका सिटी से लगे पूजा कॉलोनी, राम पार्क, बदरपुर खादर, जैन कॉलोनी, मीर पुर, पचारा जैसे इलाके जलमग्न हैं. इलाके में खाने-पीने के सामान की किल्लत हो गई है. लोग ट्रैक्टरों से आ-जा रहे हैं.
एक उद्योगपति ने बताया कि दो दिन पहले जिला प्रशासन को बताया था लेकिन कुछ नहीं हुआ. आज NDRF की टीम पहुंच रही है.
Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने