हजारों की भीड़, सिर पर ईंट रखकर पहुंचे मुस्लिम युवक... हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव, गूंजे नारे

Babri Masjid: हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद के शिलान्‍यास समाारोह में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सरकार से एक रुपया नहीं लूंगा. साथ ही उन्‍होंने बताया कि बाबरी मस्जिद के लिए 80 करोड़ जुटाए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Babri Masjid Humayun Kabir
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने ममता बनर्जी पर बाबरी मस्जिद को लेकर जमकर निशाना साधा.
  • उन्‍होंने कहा कि सरकार से एक रुपया नहीं लूंगा. यदि सरकारी धन लूंगा तो बाबरी मस्जिद की पवित्रता पर असर पड़ेगा.
  • मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखने के लिए पहुंचे कबीर ने सुरक्षा के लिए बंगाल पुलिस का धन्यवाद किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर शनिवार को हजारों समर्थकों की भीड़ के साथ मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पहुंचे. उनके समर्थक सिर पर ईंट लेकर पहुंचे थे और नारेबाजी भी कर रहे थे. उन्होंने बाबरी मस्जिद की नींव रखी. कबीर ने पुलिस सुरक्षा को लेकर धन्यवाद दिया, साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर बाबरी मस्जिद को लेकर जमकर निशाना साधा. हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की शैली में बनने वाली मस्जिद के शिलान्‍यास से पहले लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं सरकार से एक रुपया नहीं लूंगा, इसके लिए 80 करोड़ जुटाए जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि यदि मैं सरकारी धन लूंगा तो बाबरी मस्जिद की पवित्रता पर असर पड़ेगा.

हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद के बेलडांगा सुबह ही पहुंच चुके थे. शिलान्‍यास समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना के लोग बाबरी मस्जिद के निर्माण में योगदान देंगे. उनके पास मस्जिद बनाने के लिए 25 बीघा जमीन है, लेकिन स्थानीय प्रशासन उन्हें रोक रहा है. हमें सरकारी धन की जरूरत नहीं होगी. मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा, जिसने हमें मस्जिद बनाने के लिए 80 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है. मैं सरकार से एक रुपया भी नहीं लूंगा. फिर मस्जिद की पवित्रता अखंड नहीं रहेगी.

पश्चिम बंगाल पुलिस का मिल रहा है समर्थन: कबीर

सस्पेंड टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस का समर्थन मिल रहा है. मेरी सुरक्षा की जा रही है. इसके लिए धन्यवाद देता हूं. मैं पूरी मुस्लिम कम्युनिटी को दिल से सलाम और मुबारकबाद देता हूं.

इसके बाद मंच से हुमायूं कबीर ने कहा, "2024 में मैंने घोषणा की थी कि मैं जल्द ही मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का उद्घाटन करूंगा. आज 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने के लिए यहां आए हैं."इसके अलावा बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए मालदा समेत कई जिलों से कंस्ट्रक्शन का सामान ले जाने वाले ट्रैक्टर मुर्शिदाबाद के बेलडांगा पहुंच रहे हैं. बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से कुछ मुस्लिम लोग अपने सिर पर ईंट रखकर मुर्शिदाबाद पहुंचे हैं. एक व्यक्ति ने कहा कि हमारी मस्जिद बनेगी.

पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से सस्‍पेंड

तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड करने की घोषणा कर दी. तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने कबीर को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों और नेतृत्व को शर्मिंदा करने वाली सार्वजनिक टिप्पणियां करने के लिए कई बार चेतावनी दी थी.

Advertisement

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि पार्टी ने उनके हाल के कामों के कारण यह फैसला किया. तृणमूल कांग्रेस से निलंबन के बाद हुमायूं कबीर ने अपनी अलग पार्टी बनाने की भी घोषणा की है.

Topics mentioned in this article