मानव तस्करी के आरोपी ‘सैंट्रो’ रवि को कर्नाटक पुलिस ने गुजरात में किया गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने कहा,‘‘ रवि को आज गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया. हमारी टीम कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में उसकी तलाश कर रही थी."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
मैसुरु:

मानव तस्करी के आरोपी केएस मंजुनाथ उर्फ ‘सैंट्रो' रवि को गुजरात में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रवि की गिरफ्तारी उसकी पत्नी की ओर से यहां दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है. शिकायत में महिला ने कहा कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया, उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उस पर शादी का दबाव बनाया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने कहा,‘‘ उसे आज गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया. हमारी टीम कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में उसकी तलाश कर रही थी. मैसुरु के पुलिस आयुक्त रमेश भनोट की अगुवाई में सात-आठ टीम बनाई गईं और उन्हें केरल, तेलंगाना तथा महाराष्ट्र भेजा गया.''

उन्होंने कहा, ‘‘ आज सुबह हमारे दल ने गुजरात में उसका पता लगाया और वहां की पुलिस की मदद से उसे पकड़ा गया.'' उसे ट्रांजिट वारंट के लिए अहमदाबाद की अदालत में पेश किया जाएगा और उसके बाद यहां लाया जाएगा.''कुमार ने कहा कि ‘सैंट्रो' रवि के अलावा उसे शरण देने वाले दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पिछले कुछ हफ्तों में रवि के खिलाफ आरोपों और मामलों ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. विपक्षी दलों ने तस्वीरें जारी की हैं और भाजपा नेताओं पर उसके साथ मेलजोल रखने का आरोप लगाया. कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दो जनवरी को विजयनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था और अथक प्रयासों के बाद पुलिस उसे 11 दिन में पकड़ने में कामयाब रही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीजी और आईजीपी ने गिरफ्तारी में देरी पर चिंता व्यक्त की . उन्होंने कहा ‘‘कल (शनिवार)रवि को संभवतः मैसुरु लाया जाएगा और जांच प्रक्रिया शुरू होगी.''

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Donald Trump के Tariff 'Bomb' से तहस-नहस हुआ Pakistan और Bangladesh का Share Market
Topics mentioned in this article