
नई दिल्ली:
उत्तराखंड के चकराता में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के मशहूर पर्यटक स्थल टाइगर फॉल में हुए इस एक्सीडेंट ने वहां मौजूद सभी पर्यटकों को दहला दिया. बताया जा रहा है कि झरने के ऊपर पहाड़ से एक भारी भरकम पेड़ अचानक झरने में आ गिरा. जैसे ही पेड़ा गिरा, चारों तरफ चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई है.
मारे गए पर्यटकों में दिल्ली की एक महिला भी शामिल है, जो पेड़ की चपेट में आ गई थी. जबकि कई लोग घटना में गंभीर घायल भी हुए हैं. टाइगर फॉल पर ये पहला जानलेवा हादसा हुआ है.
गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में रोजाना पर्यटक यहां पहुंचते हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों ने झरने से इस भारी भरकम पेड़ को हटा दिया है. ये टाइगर फॉल देहरादून से करीब 100 किलोमीटर दूर है.
Featured Video Of The Day

IND vs ENG 3rd Test Day 2: बुमराह की धारदार गेंदबाजी, रूट का शतक, इंग्लैंड 387 पर ऑलआउट | Cricket