मुंबई में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, सामने आए 5 हजार से ज्यादा नए मामले

देश भर के 60 फीसदी से ज्यादा मामले अकेले महाराष्ट्र में रिपोर्ट हो रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार पहले ही कई बार दोबारा लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दे चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Mumbai Corona Virus Cases :

Mumbai Coronavirus Updates : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों ने बुधवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मुंबई में बुधवार को कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया और 5 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए.मुंबई में बुधवार को कोरोना से 2088 मरीज स्वस्थ हुए और 6 मौतें सामने आईं. मुंबई में कोरोना के कुल मामले 3 लाख 74 हजार 611 तक पहुंच गए हैं. जबकि 30, 760 कोरोना के एक्टिवस केस हैं. महाराष्ट्र की राजधानी में 11,606 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं. 

उद्धव सरकार ने लॉकडाउन के लिए तय किया ये पैमाना, स्वास्थ्य मंत्री बोले- अगले कुछ दिन होंगे अहम

पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 28,699 मामले (Maharashtra Coronavirus Updates) सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus)से होने वाली मौतों में 127 फीसदी तक का उछाल दिखा है. बीड ज़िले में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लग चुका है. सड़कों पर फिर एंबुलेंस की संख्या फिर बढ़ती दिख रही है और बेड की किल्लत होने लगी है. विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार फिर अस्पतालों के बाहर बेड का इंतज़ार बढ़ने लगा है. नाश‍िक में सरकारी अस्पताल में जगह नहीं मिल रही तो मरीज़ के परिजन बाहर ज़मीन पर ही घंटों काट रहे हैं. 

महाराष्ट्र के पुणे, अमरावती, नांदेड़, नागपुर जैसे इलाकों में भी कोरोना के मामले बेतहाशा गति से बढ़ रहे हैं. दो दिन पहले ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि अगर रोजाना 25-30 हजार केस सामने आते रहे तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दोबारा लॉकडाउन के पक्ष में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों वाले टॉप टेन जिलों में 9 महाराष्ट्र में हैं. ये पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नाशिक, औरंगाबाद, नांदेड़, जलगांव और अकोला हैं. महाराष्ट्र में 23 मार्च को कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2 लाख 30 हजार 641 थी.  

महाराष्ट्र के बीड जिले में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, 26 मार्च से 4 अप्रैल तक लागू रहेगा फैसला

मुंबई में 23 मार्च को 3,512 नए मरीज सामने आए थे जो कि एक दिन पहले की तुलना में 8 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 8 और मरीजों की मौत भी इस वायरस के संक्रमण से हो गई. बीएमसी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर पहले ही रोक लगा दी है. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है और इसे कोरोना की दूसरी लहर माना जा रहा है.

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी लॉकडाउन की चेतावनी

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS