Weather Today: दिल्ली में आज तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

आईएमडी (IMD) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली (Delhi) में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ सतही हवाओं के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) क्रमश: 38 और 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम सुहाना रहा और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से चार डिग्री सेल्सियस कम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 88 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और छिटपुट बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में रविवार को आंधी आई थी और हल्की बारिश हुई थी. सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार सुबह आठ बजकर पांच मिनट तक पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 

रविवार को दिल्ली के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे 37.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए सुखद रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 37 से 82 प्रतिशत के बीच रही तथा पालम स्थित वेधशाला में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच हल्की बारिश दर्ज की गई.

आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ सतही हवाओं के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री दर्ज किया गया था.

Advertisement

दिल्ली में पिछले दो सप्ताह के दौरान एक के बाद एक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब तक मानसून पूर्व मौसम की अवधि (एक मार्च से 31 मई तक) में सामान्य से 200 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में इस अवधि में इस बार सामान्य से 221 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. दिल्ली में इस साल एक मार्च से 31 मई तक की अवधि में अब तक 119 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि सामान्य रूप से इस दौरान 37.1 मिमी बारिश दर्ज की जाती है.

Advertisement

आम तौर पर मानसून पूर्व मौसम की अवधि के दौरान यहां 48 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. पालम स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस बार सामान्य 33 मिमी के मुकाबले 109.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है. लोधी रोड (119.5 मिमी), रिज (114.2 मिमी) और आयानगर (113.4 मिमी) में दर्ज की गई बारिश सामान्य से कम से कम 220 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement

दिल्ली में पिछले 15 दिन से बादल छाए हुए हैं और छिटपुट बारिश हो रही है, जो साल के इस समय के दौरान दुर्लभ है. ऐतिहासिक रूप से 39.5 डिग्री सेल्सियस के औसत अधिकतम तापमान के साथ मई का महीना दिल्ली का सबसे गर्म महीना रहा है. अधिकारी इसका कारण एक के बाद एक आए पश्चिमी विक्षोभ, मौसम प्रणालियों को बताते हैं जो भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होती हैं और उत्तर-पश्चिमी भारत में बेमौसम बारिश लाती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News