- गौरव और सौरभ लूथरा को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
- गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स को लाने के लिए भारतीय एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं
- गोवा के नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोग मारे गए थे, अभी थाइलैंड अधिकारियों की हिरासत में है लूथरा ब्रदर्स
गोवा नाइट क्लब बिर्च बाय रोमियो लेन के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विदेश मंत्रालय, थाइलैंड में भारतीय दूतावास, सीबीआई वहां स्थानीय एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेट कर रही है. गोवा नाइट क्लब में आग लगने के बाद दोनों भाई फुकेट भाग गए थे. लेकिन कुछ दिन पहले भारत सरकार ने लूथरा ब्रदर्स का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद थाइलैंड अधिकारियों ने दोनों भाइयों को होटल से हिरासत में ले लिया था.
कैसे भारत लाएगी एजेंसियां
सभी भारतीय एजेंसिया इस वक्त थाई पुलिस और वहां की सरकार के साथ कॉर्डिनेट कर रही है. अभी वहां गोवा की पुलिस नहीं गई है. लूथरा भाइयों को सोमवार तक भारत लाया जा सकता है. इससे पहले एजेंसियां कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है. स्थानीय एजेंसियां डिपोर्ट करने की प्रक्रिय के तहत लूथरा ब्रदर्स को बैंकाक से फुकेट लेकर आई है.
लूथरा भाइयों को भारत लाने का 'प्लान A'
सौरभ और गौरवल लूथरा इस वक्त थाइलैंड अधिकारियों की हिरासत में है. उसे भारत वापस लाने के लिए नई दिल्ली एक्टिव हो चुका है. प्लान A के तहत एक रास्ता ये है कि गोवा पुलिस थाइलैंड जाए और लूथरा भाइयों को वापस भारत लाए. लेकिन अभी गोवा पुलिस थाइलैंड नहीं गई है
प्लान B जानिए
लूथरा ब्रदर्स को भारत लाने का एक प्लान ये हो सकता है कि सीबीआई की टीम उसे भारत लेकर आए. माना जा रहा है कि भारत सरकार हर उपाय करेगी ताकि लूथरा ब्रदर्स को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके. कानूनी प्रक्रियाएं भी थाइलैंड में शुरू हो गई हैं.
प्लान C
गोवा नाइट क्लब के मालिकों को भारत लाने का प्लान C ये हो सकता है कि कई मामलों में जिस देश में डिपोर्टी होता है उसे उस देश की एजेंसी हाथ बांधकर फ्लाइट में एयर मार्शल के साथ बिठा देती है. उसके देश आने के बाद एजेंसियां उसे रिसीव कर लेती है.
यहां फंसा है पेच
लूथरा भाइयों को भारत लाने में एक पेच भी फंसा है. दरअसल, उनका पासपोर्ट सस्पेंट हो गया है. ऐसे में उनके लिए कोई कागज भारत सरकार को जारी करना होगा. कहा जा रहा है कि बंधुओं का पासपोर्ट सस्पेंड किए जाने के बाद अब उनके नाम पर इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. भारतीय एंबेसी यह सर्टिफिकेट जारी करेगी. इसलिए लूथरा ब्रदर्स को अब बैंकॉक ले जाया जाएगा, जहां इमरजेंसी ट्रैलव सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके बाद ही सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की भारत वापसी संभव होगी.














