भारत में मैटरनिटी कानूनों में सुधार की कितनी जरूरत? जानें दुनियाभर के देशों में क्या है प्रावधान

महिलाएं बड़ी संख्या में कॉरपोरेट में आ रही हैं. लेकिन साथ ही, लैंगिक नजरिए से देखे जाने वाले काम से जुड़ी जटिलताएं और मुद्दे भी बड़े स्तर पर दिखने लगे हैं. जिन कानूनों को महिलाओं की मदद के लिए बनाया गया, वही अब उनके लिए समस्या बनती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 0 min
Maternity Benefit Laws में सुधारों की जरूरत है.

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar