एक भैंस दो दावेदार : जब पंचायत नहीं कर पायी फैसला तो भैंस ने खुद सुलझा दिया विवाद

मामला जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के राय असकरनपुर गांव निवासी नंदलाल सरोज का है. कुछ दिन पहले उनकी भैंस गायब हो गई और भटककर पूरे हरिकेश गांव में पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, एक भैंस पर 2 लोगों का दावा था. इसके लिए पंचायत हुई, मामला पुलिस के पास भी गया, मगर कुछ भी नतीजा नहीं निकला. ऐसे में भैंस ने ही अनसुलझे केस को सुलझा लिया. जानिए, क्या है मामला, और कैसे भैंस ने केस को सुलझाया.

क्या है पूरा मामला?

मामला जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के राय असकरनपुर गांव निवासी नंदलाल सरोज का है. कुछ दिन पहले उनकी भैंस गायब हो गई और भटककर पूरे हरिकेश गांव में पहुंच गई, जहां हनुमान सरोज नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे पकड़ लिया. खोजबीन शुरू की गई तो पता चला कि उसकी भैंस पूरे हरिकेश गांव में हनुमान सरोज के यहां बंधी है. नंद लाल बुधवार को हनुमान सरोज के घर पहुंचा तो उसने अपनी भैंस बताते हुए देने से इन्कार कर दिया.

पंचायत में भी नहीं सुलझा

शिकायत मिलने पर इस मामले को पंचायत में ले जाया गया. हालांकि, वहां भी ये मामला नहीं सुलझा. ऐसे में इस मामले को पुलिस के समक्ष ले जाया गया., मगर पुलिस को भी काफी परेशानी हुई. तमाम पूछताछ के बाद पुलिस भी निष्कर्ष पर नहीं आ सकी.

Advertisement

ऐसे सुलझा मामला

तमाम कोशिशों के बावजूद मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा था. ऐसे में दारोगा अवधेश शर्मा को एक उपाय सूझा, उन्होंने दोनों पक्षों को थाने के बाहर निकाल दिया और गेट बाहर खड़ा कर दिया. भैंस को खुला छोड़ दिया. गांव वाले भी इस निर्णय से सहमत हुए और नंदलाल और हनुमान दोनों को अपने गांव के रास्ते पर विपरीत दिशाओं में खड़े होने के लिए कहा गया. भैंस नंदलाल के पास पहुंच गई. ऐसे में मामला स्पष्ट हो गया और भैंस को नंदलाल को दे दिया गया.

Advertisement

मामला सुलझने के बाद भैंस को थाने से रिहा कर दिया और वह सीधे नंदलाल के पीछे-पीछे राय असकरनपुर गांव की ओर चली गई. ऐसे में देखा जा सकता है कि कैसे भैंस ने खुद अपने केस को सुलझा दिया.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semifinal: ऑस्ट्रेलिया से बच के रहना... डरा रहे हैं रिकॉर्ड्स... | क्या कह रहे Experts?