@Instagram/saanandverma 
16/07/2024
Byline Shikha Sharma

 जब भर आईं शहीद Brijesh Thapa के माता-पिता की आंखें

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन बृजेश थापा शहीद हो गए.

X/@Vikas Manhas

कैप्टन बृजेश थापा की मां नीलिमा थापा कहती हैं कि वह हमेशा भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे.

X/@ANI

नीलिमा कहती हैं कि उन्‍हें गर्व है कि बृजेश ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.

X/@ANI

वहीं, बृजेश के पिता ने कहा कि जब पता चला कि वह नहीं रहे तो विश्वास नहीं हुआ.

X/@ANI

बृजेश अकसर अपने पिता की सेना की ड्रेस पहनकर घूमते थे. इंजीनियरिंग करने के बाद भी वह सेना में गए. 

Image credit: NDTV

पहली बार में ही एग्‍जाम क्लियर कर बृजेश सेना में भर्ती हो गए थे.

Image credit: NDTV

नम आंखों से बृजेश के पिता ने कहा कि दुख है कि हम अब बेटे से दोबारा नहीं मिल पाएंगे.

x/@ANI

और देखें

जानिए कब-कब गलत साबित हुई दुनिया के खत्‍म होने की भविष्यवाणी

click here