देश के सात शहरों में आवासीय बिक्री 2023 में 31% बढ़कर रिकॉर्ड 4.77 लाख यूनिट: एनारॉक

Housing sales in 2023: आंकड़ों के अनुसार, शीर्ष सात शहरों में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई. दूसरे नंबर पर पुणे रहा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Housing sales in India: शीर्ष सात शहरों में आवासीय बिक्री 2022 के पिछले उच्च स्तर को पार कर गई.
नई दिल्ली:

देश के सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री इस साल 31 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 4.77 लाख यूनिट हो गई. कीमतों के औसतन 15 प्रतिशत बढ़ने और उच्च ब्याज दरों के बावजूद यह बढ़ोतरी दर्ज की गई. रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने यह जानकारी दी. एनारॉक ने बृहस्पतिवार को सात प्रमुख शहरों के आवासीय बाजार के वार्षिक आंकड़े जारी किए. आंकड़ों के अनुसार इस कैलेंडर वर्ष 2023 में आवासीय बिक्री 4,76,530 यूनिट रही. यह किसी भी कैलेंडर वर्ष में दर्ज अभी तक की सबसे अधिक बिक्री है. 2022 में 3,64,870 यूनिट्स की बिक्री की गई थी.

शीर्ष सात शहरों में आवासीय बिक्री 2022 के पिछले उच्च स्तर के पार
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘ वैश्विक प्रतिकूलताओं, घरेलू संपत्ति की बढ़ती कीमतों और इस साल की पहली छमाही में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद 2023 भारतीय आवासीय क्षेत्र के लिए बेहतरीन रहा.''उन्होंने कहा कि शीर्ष सात शहरों में आवासीय बिक्री 2022 के पिछले उच्च स्तर को पार कर गई. अनुज पुरी ने कहा कि आशंका थी कि संपत्ति की बढ़ती कीमतों और ब्याज दरों के साथ-साथ वैश्विक बाजार की अनिश्चितताएं आवासीय बिक्री को प्रभावित करेंगी, हालांकि उच्च मांग बनी रही.

मुंबई में सबसे अधिक बिक्री दर्ज, पुणे दूसरे नंबर पर
आंकड़ों के अनुसार, शीर्ष सात शहरों में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई. दूसरे नंबर पर पुणे रहा. एमएमआर में बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 1,53,870 यूनिट रही, जो पिछले साल 1,09,730 यूनिट थी. पुणे में आवासीय बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 86,680 यूनिट रही, जो पिछले साले 57,145 यूनिट थी.

Advertisement

एनसीआर में बिक्री केवल तीन प्रतिशत बढ़कर 65,625 यूनिट रही
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बिक्री केवल तीन प्रतिशत बढ़कर 65,625 यूनिट रही, पिछले साल यह 63,710 यूनिट रही थी. बेंगलुरु में आवासीय बिक्री पिछले साल 49,480 यूनिट्स की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 63,980 यूनिट रही. कोलकाता में बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 21,220 यूनिट से 23,030 यूनिट हो गई. चेन्नई में बिक्री पिछले कैलेंडर वर्ष में 16,100 यूनिट्स से इस वर्ष 34 प्रतिशत बढ़कर 21,630 इकाई हो गई.

Advertisement

रियल एस्टेट सलाहकार के अनुसार, कच्चे माल की लागत में वृद्धि और मजबूत मांग के कारण इन सात शहरों में आवासीय कीमत 10 से 24 प्रतिशत तक बढ़ीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
म्यारा प्यारा भै बैणियों... जब PM मोदी ने बोली गढ़वाली | PM Modi Uttarakhand Visit