उज्जैन में कल ढहा दिया जाएगा किशोरी से रेप के आरोपी का घर

रेप केस के आरोपी ऑटोरिक्शा ड्राइवर भरत सोनी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल जेल में बंद है, और केस की सुनवाई शुरू होनी बाकी है. इस बीच, उज्जैन नगर निगम का कहना है कि भरत सोनी का परिवार कई साल से सरकारी ज़मीन पर बने घर में रह रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक किशोरी से बलात्कार के आरोपी शख्स का घर बुधवार को गिरा दिया जाएगा, क्योंकि वह कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से बनाया गया है.

ज़ख्मी हालत में फटे हुए कपड़े पहने घर-घर जाकर मदद की गुहार करती 15-वर्षीय किशोरी का वीडियो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिससे देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई थी.

रेप केस के आरोपी ऑटोरिक्शा ड्राइवर भरत सोनी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल जेल में बंद है, और केस की सुनवाई शुरू होनी बाकी है. इस बीच, उज्जैन नगर निगम का कहना है कि भरत सोनी का परिवार कई साल से सरकारी ज़मीन पर बने घर में रह रहा है.

निगमायुक्त रोशन सिंह का कहना है कि ज़मीन सरकार की है, इसलिए इश घर को ढहाने के लिए किसी तरह का नोटिस दिए जाने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि नगर निगम बुधवार को मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करेगा.

भरत की गिरफ़्तारी से पहले लम्बी तफ़्तीश चली थी, जिस दौरान लगभग 700 CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला गया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय वर्मा ने NDTV को बताया है, "तफ़्तीश में 30-35 लोग शामिल थे, और किसी को भी तीन-चार दिन तक सोना भी नसीब नहीं हुआ..."

Featured Video Of The Day
Sawan Somwar 2025: सावन का पहला सोमवार आज, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त के बारे में सबकुछ
Topics mentioned in this article