हाउस अरेस्‍ट अश्‍लील कंटेंट मामले में बढ़ सकती हैं एजाज खान की मुश्किलें, उल्‍लू ऐप के मैनेजर ने दर्ज कराए बयान

मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में उल्‍लू ऐप के मैनेजर के बयान दर्ज किए हैं. इस मामले में जल्‍द ही उल्‍लू ऐप के मालिक और शो के एंकर एजाज खान को भी समन जारी किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हाउस अरेस्‍ट अश्‍लील कंटेंट मामले में एजाज खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मुंबई :

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्‍लीलता परोसने के आरोप लगने के बाद उल्‍लू ऐप के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. ऐप पर प्रसारित ‘हाउस अरेस्ट' शो को लेकर विवाद बना हुआ है. शो में अश्‍लील कंटेंट दिखाने का आरोप है. इस मामले में बजरंग दल ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद अब मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में उल्‍लू ऐप के मैनेजर के बयान दर्ज किए हैं. इस मामले में जल्‍द ही उल्‍लू ऐप के मालिक और शो के एंकर एजाज खान को भी समन जारी किया जाएगा. 

सोशल मीडिया पर हाल ही में ‘हाउस अरेस्ट' का एक छोटा सा क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें होस्ट एजाज खान कथित तौर पर महिला कंटेस्‍टेंट को उनकी सहमति के बिना इंटीमेट सीन करने के लिए मजबूर करते नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो में कुछ कंटेस्टेंट्स इससे बेहद असहज और इसके लिए इनकार करते नजर आए हैं. फिर भी उन्हें अश्लील टास्क्स और कपड़े उतारने जैसे चैलेंज दिए गए. इसके बाद ही लोगों का गुस्‍सा भड़क उठा था.

बजरंग दल ने दर्ज कराई थी शिकायत

मुंबई पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर उल्लू एप प्रदर्शित शो "हाउस अरेस्ट" के प्रोड्यूसर और होस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मुंबई की अंबोली पुलिस ने शो के प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान के खिलाफ BNS की धारा 296, 3(5), IT एक्ट की धारा 67(A), 67 और महिलाओं का अभद्र चित्रण (निषेध) एक्ट की धारा 4,6,7 के तहत एफआईआर दर्ज की.

Advertisement

रावरिया ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया कि 'हाउस अरेस्ट' नाम की एक वेब सीरीज है, जिसमें महिलाओं के बारे में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है और उनकी अश्लील तस्वीरें पेश की गई हैं, जिससे देवी समान महिलाओं का अपमान होता है. हमें ऐसी कई शिकायतें मिली हैं. हमें पता चला कि वेब सीरीज 'हाउस अरेस्ट' को राजकुमार पांडे नाम के एक्टर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे इजाज खान नाम के एक्टर होस्ट कर रहे हैं और वेब सीरीज को उल्लू ऐप पर प्रदर्शित किया जा रहा है. 

Advertisement

हाउस अरेस्ट के शो हटाए, मांगी माफी

उल्लू ऐप पर ‘हाउस अरेस्ट' शो को लेकर बजरंग दल ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को बढ़ता देखकर के उल्लू ऐप ने हाउस अरेस्ट के सभी शो हटा दिए और बजरंग दल से औपचारिक तौर पर पत्र लिखकर माफी मांगी है. 

Advertisement

उल्लू ऐप ने माफी मांगते हुए लिखा, “हम आपको सूचित करते हैं कि उल्लेखित शो के सभी एपिसोड 3-4 दिन पहले हटा दिए गए थे. यह रिलीज आंतरिक टीम की अनदेखी और लापरवाही का परिणाम था, जिसे हम स्वीकार करते हैं. कानून का पालन करने वाली संस्था के रूप में हम शो के रिलीज से हुई किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं. हम इस मामले को ध्यान में लाने के लिए आपकी सतर्कता और सक्रिय नजरिए की सराहना करते हैं. एक बार फिर हम इसके कारण उत्पन्न हुई किसी भी तरह की परेशानी या व्यवधान के लिए खेद व्यक्त करते हैं.”
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Caste Census Survey: कितना बदला, क्या बदलेगा? | Hum Log | NDTV India