कानपुर में चंडीगढ़ जैसा कांड: बाथरूम में नहाते समय बनाए अश्लील वीडियो, छात्राओं ने किया हंगामा

कानपुर में रावतपुर थाना क्षेत्र में स्थित गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने एक कर्मचारी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

चंडीगढ़ के बाद अब कानपुर में भी हॉस्टल में एक कर्मचारी द्वारा अश्लील वीडियो बनाए जाने का प्रकरण सामने आया है. रावतपुर थाना क्षेत्र के काकादेव में स्थित साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने कर्मचारियों पर अश्लील वीडियो बनाए जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद छात्राओं ने वहां जमकर हंगामा किया.

इस मामले में फिलहाल पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की  मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हॉस्टल में काम कर रहे कर्मचारी के मोबाइल में छात्रों का अश्लील वीडियो पाया गया था. हॉस्टल के छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कर्मचारी नहाते वक्त रोशनदान से वीडियो बनाता था.

इससे पहले पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं की नहाते हुए वीडियो वायरल कर दी थी. उसने इन वीडियोज को शिमला में रहने वाले अपने दोस्त को भेजा, जिसने इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इस मामले के सामने आने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने जबरदस्त हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया था. 

ये भी पढ़ें:- 
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव : शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे में टक्कर, 10 बड़ी बातें
NDTV Exclusive: "गांधी परिवार कांग्रेस के DNA में है, लेकिन..." : बोले शशि थरूर

MP:शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर NDTV से की Exclusive बातचीत

Featured Video Of The Day
Pawan Singh-Jyoti Singh Controversy में नया मोड़ | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon