प्‍यार तूने क्‍या किया... दिल्ली से पंजाब तक रिश्तों के कत्ल की ये खौफनाक कहानियां आपको हिला देंगी

पंजाब के बटाला में खौफनाक वारदात देखने को मिली, जहां माता-पिता ने बेटी के प्रेमी से उसकी पहले सगाई करवाई और फिर वह जब एक दिन घर मिलने आया था, तो उसका कत्ल कर घर में ही दफना दिया. इधर ईस्ट दिल्ली के फ्लैट में युवक में अपनी पार्टनर की हत्या करके शव सूटकेस में पैक किया और फिर हापुड़ में ठिकाने लगा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्‍ली में गर्लफ्रेंड को मार सूटकेस में डाला, पंजाब में प्रेमी का शव आंगन में गाड़ा
नई दिल्‍ली:

ऐसा लगता है कि आज के दौर में रिश्‍तों की अहमियत घटती जा रही है. कहीं रिश्‍तों का कत्‍ल होता है, तो दिल सिहर उठता है. मन में सवाल उठता है कि क्‍या ऐसा भी हो सकता है? पंजाब के बटाला और दिल्‍ली के त्रिलोकपुरी में हुई हत्‍याएं कुछ ऐसे ही सवाल खड़े कर रही हैं. पंजाब के बटाला में खौफनाक वारदात हुई, जिसमें माता-पिता ने बेटी के प्रेमी से उसकी पहले सगाई करवाई और फिर वह जब एक दिन घर मिलने आया था, तो उसका कत्ल कर घर में ही दफना दिया. वहीं ईस्ट दिल्ली के फ्लैट में युवक ने अपनी पार्टनर की हत्या की और इसके बाद शव को सूटकेस में पैक किया और फिर हापुड़ में ठिकाने लगा दिया. ये घटनाएं सोचने को मजबूर करती हैं कि आज रिश्‍तों की डोर इतनी कमजोर क्‍यों होती जा रही है. 

पंजाब के बटाला में खौफनाक वारदात 

पंजाब के बटाला में साहिल ने सोचा भी नहीं होगा क‍ि उसकी प्रेमिका का परिवार, जिसने कुछ दिनों पहले ही उसकी सगाई करवाई है, वो ही उसे मौत के घाट उतार देगा. साहिल के परिवार को भी इस बात का अहसास नहीं था कि जिस घर वो बारात लेकर जाने वाले हैं, वहीं से उनके बेटे का शव निकलेगा. प्रेमिका के परिजनों ने मिलकर 17 वर्षीय साहिल मट्टू की हत्या कर दी. इसके बाद शव को अपने घर के आंगन में दफना दिया, ताकि किसी को वारदात की भनक न लगे. साहिल जब 6 दिन तक घर नहीं गया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. साहिल की मां ने प्रेमिका चैरी के घरवालों से भी पूछा, लेकिन उन्‍होंने भी कुछ नहीं बताया. लेकिन साहिल की मां जब, चैरी के घर गई, तो उन्‍हें काफी बदबू आई, जैसे कोई मांस का टुकड़ा सड़ रहा हो. शक हुआ, तो साहिल के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब चैरी के परिवार से सख्‍ती से पूछा, तो उन्‍होंने साहिल का कत्‍ल करने की बात कबूल कर ली. इसके बाद साहिल के शव को चैरी के घर के आंगन से 4 फुट गहरे गड्ढे से निकाला गया. साहिल की हत्‍या के बाद उसकी प्रेमिका चैरी भी 6 दिनों तक चुप रही, जबकि उसे पूरी वारदात के बारे में पता था. इसलिए पुलिस ने चैरी को भी आरोपी बनाया है. आखिर, क्‍या ऐसी वजह रही कि साहिल को चैरी के परिवार वालों ने मौत के घाट उतार दिया, इस सवाल का जवाब तलाशने में अब पुलिस जुट गई है.  

हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर फेंका

28 मई को नीलेश, सतेंद्र के कमरे पर मिलने आई थी और रुपये वापस करने के दबाव बना रही थी. इसी वजह से आरोपी ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे में रखे सूटकेस में बंद कर दिया. उत्तर प्रदे‍श के हापुड़ जिले में एक सप्ताह पहले एक बंद सूटकेस में मिले अज्ञात महिला के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लेनदेन को लेकर विवाद और संदेह की वजह से कथित प्रेमी ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. महिला का शव पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में रजवाहे के पास से एक बंद पड़े सूटकेस से बरामद किया गया था.  पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली नीलेश के रूप में हुई, जबकि हत्या के आरोप में दिल्‍ली के ही विनोद नगर निवासी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया कि उसने अन्य संबंधों और उधार दिए 5.50 लाख रुपये वापस मांगने को लेकर हुए विवाद में चुन्नी से गला दबाकर नीलेश की हत्या की थी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-US Trade War: Donald Trump का फैसला कैसे America पर भारी पड़ने वाला है | Tariff War