यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, एक घायल

यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 161 पर हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक कैंटर चालक की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हुई थी और वह एक्सप्रेस वे पर खड़ा था. तभी तीन लोग उसकी मदद के लिए रुके और उन्हें पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने रौंद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

यमुना एक्सप्रेस वे पर कार ने सोमवार को रात को डेढ बजे चार लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में कैंटर चालक और कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक घायल हो गया. यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उसको भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 161 पर अज्ञात वाहन से टकराई कैंटर के फंसे चालक की मदद के लिए दो कार सवार और एक कैंटर चालक गाड़ियों को साइड में खड़ी कर रुके और कैंटर के फंसे चालक को निकालकर उसे साइड में ले जाने लगे कि तभी आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे कार सवार चालक ने घायल कैंटर चालक सहित सभी मददगारों को रौंद दिया. हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पर तत्काल खंदौली टोल अथॉरिटी की टीम व थाना प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को आगरा के एस.एन हॉस्पिटल में 4 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टोल अथॉरिटी के मुताबिक हादसा करने बाला कार चालक शराब के नशे में बताया जा रहा हैं. (नसीम अहमद की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 3: हमारे देश को कई देशों ने लूटा है: ट्रंप | Trump Tariff Announcement