यूपी के बदायूं में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, कई घायल

बदायूं में आज हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ऑटो और ट्रेम्पो में जोरदार टक्कर हुई और इस हादसे में 6 लोग की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बदायूं:

उत्तर प्रदेश के बदायूं में ऑटो और ट्रेम्पो की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया गांव के पास हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं कर पाई है.

DM निधि श्रीवास्तव ने कहा, "मुजरिया बाइपास पर ट्रैक्टर ट्राली और लोडर के बीच में यह दुर्घटना हुई है. हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है...5 घायलों का इलाज चल रहा है..."

CO सिटी संजीव कुमार ने कहा, "सुबह के समय मुजरिया थाना क्षेत्र में टैम्पो और पिकअप वैन की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है...घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है...आगे की जांच जारी है..."

राजस्थान में भी हुआ भीषण हादसा

हाल ही में राजस्थान के सीकर जिले में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था.  भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि.30 अन्य घायल हुए थे. सालासर से आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के नीचे दीवार से टकरा गई जिससे बस का चालक की तरफ वाला हिस्सा तहस नहस हो गया.

Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: World Cup 2023 की हार का बदला पूरा, अब Final की बारी