कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा ( प्रतीकात्मक चित्र)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- ग्वालियर में एक तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों के समूह को रौंद दिया जिससे चार कांवड़ियों की मौत हुई.
- हादसा ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर चौराहे के पास हुआ जहां कार गड्ढे में जा गिरी.
- दुर्घटना में कई अन्य कांवड़िये भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्वालियर:
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुए भीषण सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की मौत की खबर है. जबकि इस हादसे में कई अन्य कांवड़ियों के घायल होने की भी खबर है. घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार घटना ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर चौराहे के पास हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि एक तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों के समूह को रौंद दिया है. इस घटना के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पास ही एक गड्ढ़े में जा गिरी. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: JDU सांसद ने चुनाव आयोग और SIR पर क्यों उठाया सवाल? | Khabron Ki Khabar