कैप्टन अमरिंदर की 'मामला लटकाओ, दोषी बचाओ' नीति पर चल रहे गृहमंत्री रंधावा और सीएम चन्नी: भगवंत मान

रविवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में भगवंत मान ने चन्नी सरकार से पूछा कि पंजाब के युवाओं को तबाह करने वाले ड्रग माफियाओं को पकड़ने और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए और कितनी जांच टीमें बनानी होंगी?

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ड्रग्स मुद्दे पर भगवंत मान ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा गठित नए पैनल को पूरी तरह से जनता को गुमराह करने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा कि ड्रग्स की तस्करी मामले में बदनाम बड़ी मछलियों को बचाने के लिए रंधवा कैप्टन अमरिंदर सिंह के नक्शे कदम पर चल रहे हैं ताकि मामले को 2022 के चुनाव तक टाला जा सके. रविवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में मान ने चन्नी सरकार से पूछा कि पंजाब के युवाओं को तबाह करने वाले ड्रग माफियाओं को पकड़ने और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए और कितनी जांच टीमें बनानी होंगी? सरकार की ऐसी चतुर चालाक निति को पंजाब की जनता भली भांति समझती है. मुख्यमंत्री चन्नी और गृह मंत्री रंधावा बार-बार जांच पैनल या टीम बनाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. 

पंजाब कांग्रेस का ब्राह्मण सम्मेलन, रामायण-महाभारत पर रिसर्च सेंटर समेत कई तोहफों का ऐलान

भगवंत मान ने एक तीर से कई निशाने लगते हुए कहा कि चन्नी साहब, अगर आप वास्तव में कमजोर मुख्यमंत्री नहीं हैं तो आप बदनाम और बड़े ड्रग तस्करों से छुटकारा पाने में कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे बहाने और टाल मटोल क्यों कर रहे हो? गृहमंत्री सुक्खी रंधावा भी बताएं कि क्या मजबूरी है कि वह (रंधावा) भी कैप्टन की राह पर चलने लगे? क्या कोई सेटिंग है या पैर वजन नहीं उठा रहे हैं? सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सिद्धू साहब (नवजोत सिंह सिद्धू) को भी यह बताना चाहिए कि उनके भूख हड़ताल पर जाने की असली वजह क्या थी? पंजाब के लोग बड़ी शिद्द्त से जानना चाहती हैं क्योंकि मामला पंजाब की युवा पीढ़ी से जुड़ा है. नशीले पदार्थों के लालच ने हजारों युवक-युवतियों, भाई-बहनों, मां-बहनों और पति पत्नियों हमेशा के लिए छीन लिया है.

भगवंत मान ने सुखबीर सिंह बादल को भी घेरा और पूछा कि ऐतिहासिक मोर्चों की सुनहरी और समझदार पृष्ठभूमि वाले शिरोमणि अकाली दल के बैनर तले वह (बादल परिवार) इन दिनों क्या लेकर आए हैं? क्या वह (बादल परिवार) अब अपने कलंकित रिश्तेदारों को बचाने के लिए शिरोमणि अकाली दल के नाम से 'मोर्चा' शुरू करेंगे? अगर ऐसा है तो बादल एंड कंपनी को शिरोमणि अकाली दल के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Advertisement

भगवंत मान ने कहा कि बादल परिवार को वास्तविकता का सामना करने से नहीं भागना चाहिए. मान के मुताबिक एक तरफ सुखबीर सिंह बादल कह रहे हैं कि उनके एक करीबी को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ वह कह रहे हैं कि उन्हें डर नहीं है. अगर मामला झूठा है और वे (बादल) भयभीत नहीं हैं तो हंगामा करने की बजाय हकीकत का सामना क्यों नहीं कर रहे हैं. अदालतों को मामले की सच्चाई साबित करनी होगी. बादल परिवार को अदालत में मुकदमों का सामना करना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस वादे निभाने में असफल रही, लोगों को ‘आप' पर भरोसा भी नहीं: सुखबीर बादल

भगवंत मान ने चन्नी सरकार से कहा कि वह एसटीएफ सीलबंद लिफाफा जांच रिपोर्ट की आड़ में और समय बर्बाद न करे क्योंकि नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में आगे की जांच के लिए किसी भी अदालत ने पंजाब सरकार से हाथ नहीं मिलाया है. दूसरा, गृह विभाग के पास एसटीएफ द्वारा अदालत को सौंपे गए सीलबंद लिफाफे की रिपोर्ट की एक आधिकारिक प्रति है, जिसे गृहमंत्री सुखजिंदर रंधावा कभी भी देख सकते हैं, बेशक सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है, लेकिन तुरंत ड्रग तस्करों और उनके संरक्षकों के नाम की रिपोर्ट पर कार्रवाई भी कर सकते हैं . लेकिन इस दिशा में आगे बढ़ने की बजाय चन्नी सरकार या गृहमंत्री रंधावा कैप्टन की ''फाँसी केस, दोषियों को बचाओ'' की नीति पर चल रही है, जिसका पर्दाफाश हो गया है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल आज मोहाली में शिक्षकों के धरने में होंगे शामिल, पंजाब के शिक्षकों से किए हैं 9 वादे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 9: Trump Tariff | China | Israel Hamas War | Saudi Arabia Visa Ban