बहुत लोग मानते हैं ये स्पेशल ट्रिटमेंट था... : अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर बोले गृहमंत्री अमित शाह

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसे सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय में देखा जा सकता है. इस आरोप पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद एक कड़े बयान में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक नियमित फैसले के रूप में नहीं देखते हैं और इस बात पर जोर दिया कि देश में कई लोग ऐसा मानते हैं. स्पेशल ट्रीटमेंट" दिया गया.

बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, अमित शाह से आप प्रमुख के दावों के बारे में पूछा गया कि अगर पार्टी के पक्ष में पर्याप्त वोट पड़े तो उन्हें वापस जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गृह मंत्री ने इसपर जवाब दिया, "मेरा मानना ​​है कि यह सुप्रीम कोर्ट की स्पष्ट अवमानना ​​है. वह यह कहना चाह रहे हैं कि अगर कोई विजयी होता है, तो सुप्रीम कोर्ट उन्हें जेल नहीं भेजता, भले ही वे दोषी हों. जिन जजों ने उन्हें सजा दी थी, जमानतदारों को यह सोचना होगा कि उनके फैसले का उपयोग या दुरुपयोग कैसे किया जा रहा है.”

फैसले पर अपनी राय रखते हुए, अमित शाह ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट को कानून की व्याख्या करने का अधिकार है. उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​है कि यह कोई सामान्य या नियमित फैसला नहीं था. देश में कई लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है."

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसे सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय में देखा जा रहा है. इस आरोप पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन है. उन्होंने आप प्रमुख को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप देश में सिर्फ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पूरे देश में बदलाव लाने की बात कहती है.

Advertisement
अमित शाह ने कहा कि जिसकी पार्टी महज 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उन्हें ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. 22 सीट से क्या वो देश में सरकार बना सकते हैं.

एनडीटीवी से सोमवार को खास बातचीत में अमित साह ने बताया कि केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिली है. "उनकी दलील थी कि उनकी गिरफ़्तारी ग़लत थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसे नहीं माना. फिर उन्होंने ज़मानत मांगी. कोर्ट ने उसे भी नहीं माना. फिर उन्होंने प्रचार करने की इजाज़त मांगी. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें तय कीं और उन्हें तब तक के लिए छुट्टी दे दी 1 जून. उन्हें 2 जून को तिहाड़ (जेल) लौटना है. यह उनके पक्ष में फैसला कैसे है,'' उन्होंने पूछा था.

Advertisement

2029 के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ही हमारा नेतृत्व करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘उन्हें इससे निकलने दीजिए, फिर देखते हैं क्या होता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे' वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘वे केवल 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं…उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी 2029 तक बने रहेंगे और अरविंद केजरीवाल मेरे पास आपके लिए बुरी खबर है… 2029 के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ही हमारा नेतृत्व करेंगे…'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल, जिन्हें कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया था, को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत दी गई थी। दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा और श्री केजरीवाल को अंतिम चरण में मतदान समाप्त होने के एक दिन बाद 2 जून को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर