प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने साधु-संतों के साथ की चर्चा, CM योगी भी रहे साथ

अमित शाह ने प्रयागराज पहुंचने से पहले सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि 'महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सोमवार को महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे. गृहमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारियां की गई थीं. प्रयागराज पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाह का स्वागत किया. गृह मंत्री पहले सेल्फी पॉइंट अरैल घाट पहुंचे. महाकुंभ 2025 में पवित्र स्नान से पहले अमित शाह ने संतों के साथ प्रयागराज में चर्चा भी की. इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद रहे. इसके बाद शाह ने संतों के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान किया. 

प्रयागराज एयरपोर्ट पर गृह मंत्री शाह का स्वागत करते करते CM योगी.

परिवार के संग प्रयागराज पहुंचे हैं अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के संग महाकुंभ में पहुंचे हैं. त्रिवेणी में स्नान के बाद वह अपने पोते को संतों का आशीर्वाद भी दिलवाते नजर आए. 

Advertisement
Advertisement

अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इससे पहले पोस्ट किया था कि  “‘महाकुंभ' सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.”

Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ मे संतों संग चर्चा करते गृह मंत्री अमित शाह

अपने गुजरात दौरे के दौरान अमित शाह ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया था कि वे महाकुंभ में जरूर शामिल हों. अमित शाह ने कहा था, “कुंभ हमें शांति और सौहार्द का संदेश देता है. कुंभ आपसे यह नहीं पूछता है कि आप धर्म, जाति या संप्रदाय से हैं. यह सभी लोगों को गले लगाता है.” शाह ने इस बात पर बल देते हुए कहा था कि जिस तरह एकता का संदेश कुंभ के जरिए दिया जाता है, वैसा संदेश दुनिया का कोई भी कार्यक्रम या समारोह नहीं देता है. इसके साथ ही शाह ने गुजरात के युवाओं से भी अपील की थी कि वे महाकुंभ में जाकर दैवीय अनुभूति का आनंद लेने की अपील की थी.

Advertisement

महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी का संतों संग संवाद

ये भी पढ़ें-:

महाकुंभ में नियुक्त 1,500 सेवा दूत श्रद्धालुओं की कर रहे मदद, दिव्यांगों को करा रहे स्नान

Featured Video Of The Day
Black Monday: भारतीय शेयर बाजार को तगड़ा इटका | Share Market | Stock Market Today | Sensex | Nifty
Topics mentioned in this article