होली की धूम! CM योगी ने फूलों से खेली होली; Vidoes में देखिए देश कैसे मना रहा जश्न

पूरे देश में लोग होली के जश्न में डूबे हैं. देशभर के हर कोने में जमकर गुलाल उड़ रहा है. लोग गाने की धुन पर जमकर थिरक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देशभर में होली की धूम
नई दिल्ली:

रंग-बिरंगे खिलखिलाते चेहरे...एक दूजे को रंग लगाकर होली की बधाइयां दे रहे हैं. पूरे देश में होली का त्योहार पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली के गानों पर लोग जमकर थिरकते देखे जा सकते हैं. आम हो या फिर खास हर कोई अबीर-गुलाल के इस त्योहार में शामिल होकर खुश हो जाता है. भारत जितनी विविधताओं का देश है, उतनी ही अनूठी है यहां की संस्कृति और परंपराएं. पूर देश में लोग अपने-अपने तरीकों से होली को पूरे धूम-धड़ाके के साथ मना रहे हैं. यहां देखिए होली के जश्न देश में कहां किस अंदाज में बन रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को होली के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और इस त्योहार को ‘‘एकता का संदेशवाहक'' बताया. सीएम योगी ने फूलों से होली खेली.

Advertisement

Advertisement

महाराष्ट्र में भी होली का पर्व बड़ी उमंग के साथ मनाया जा रहा है. हर कोई एक-दूजे को रंग लगाता नजर आ रहा है.  आज जुमा भी है, इसलिए सुरक्षा बंदोबस्त भी काफी कड़े किए हैं.

Advertisement

पुणे में होली के मौके पर जोरदार जश्न.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में भी होली पर खूब गुलाल उड़ रहा है. रंग-बिरंगे चेहरों में हर किसी की खुशी को देख कोई भी खिलखिला उठेगा. 

आसनसोल में महिलाओं पारंपरिक तरीके से मनाया होली का जश्न

भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी जमकर होली खेली जा रही है. यहां भी लोग ऐसे भी जश्न मना रहे हैं, जैसे कि भारत में मनाया जा रहा है.

उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत के हर राज्य में होली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जगह-जगह पर खूब गुलाल उड़ रहा है और लोग जमकर नाच रहे हैं.

बाबा की नगर काशी में भी होली का त्योहार जमकर मनाया जा रहा है. हर कोई गुलाल के रंगों में रंगा हुआ एक-दूजे को होली की बधाई दे रहा है.

सिर्फ भारत के लोग ही नहीं बल्कि विदेश टूरिस्ट भी जमकर होली खेल रहे हैं. राजस्थान में घूमने आए टूरिस्ट होली के मौके पर खुद को रंग लगाने से नहीं रोक पाएं.

बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात जवान भले ही अपने घरों से दूर हैं. लेकिन वो भी अपने साथियों के साथ जमकर होली खेल रहे हैं. इस दौरान जवानों ने डांस भी किया

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Delhi-NCR Rain | Andhra Liquor Case | Rajasthan Flood | Himachal Rain Alert
Topics mentioned in this article