Metro Timings on Holi : होली के दिन कितने बजे से शुरू होगी दिल्ली और नोएडा मेट्रो, जानें डिटेल्स

दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि होली के दिन सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो की सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी और इसके बाद यात्री सामान्य रूप से दिल्ली मेट्रो में अपना सफर कर पाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

होली को लेकर देशभर में धूम है और इसका असर देश की राजधानी में भी देखने को मिल रहा है. वैसे तो हर त्योहार पर दिल्ली मेट्रो रोजाना की तरह की संचालित होती है लेकिन होली के खास मौके पर दिल्ली मेट्रो ने अपने टाइमिंग में बदलाव किए हैं और नए टाइमिंग शेयर किए हैं. केवल दिल्ली मेट्रो ही नहीं बल्कि नोएडा मेट्रो ने भी टाइमिंग को लेकर अपडेट जारी किया है. ऐसे में अगर आप 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो से कहीं जानें की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां पर दिल्ली मेट्रो के टाइमिंग जरूर जान लें. 

दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि होली के दिन सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो की सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी और इसके बाद यात्री सामान्य रूप से दिल्ली मेट्रो में अपना सफर कर पाएंगे. 

डीएमआरसी ने सभी यात्रियों से कहा है कि वो इस बात का ध्यान रखें कि मेट्रों की सेवाएं 14 मार्च को दोपरहर ढाई बजे से शुरू होंगी और ऐसे में वो अपनी यात्रा की प्लानिंग इसी के मुताबिक करें. दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ नोएडा मेट्रो ने भी होली के दिन को लेकर मेट्रो की सेवाओं के समय परिवर्तन को लेकर अपडेट जारी किया है. 

नोएडा मेट्रो ने कहा है कि सभी मेट्रो सेवाए्ं दोपहर को दो बजे तक बंद रहेंगी और दोपहर दो बजे के बाद 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो आती रहेगी. 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: कौन हैं वो 5 चेहरे जिन्होंने बदल दिया नेपाल का चेहरा? | Nepal Political Crisis
Topics mentioned in this article