ये कैसी गुरु दक्षिणा! गुरु पूर्णिमा के दिन ही छात्र ने की प्रिंसिपल की हत्या, हिसार की ये घटना आपको भी हिला देगी

प्रिंसिपल जगबीर सिंह की मौत हो गई है और छात्रों ने स्कूल में इस वारदात को अंजाम दिया. प्रिंसिपल को चाकू मारे जानें के बारे में पता चलते ही स्टाफ उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिसार के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो छात्रों ने प्रिंसिपल जगबीर सिंह पर चाकू से हमला किया
  • प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी चोटें गंभीर होने के कारण उनकी मौत हो गई
  • घटना गुरु पूर्णिमा के दिन हुई, जिससे स्कूल और स्थानीय समुदाय में भारी सदमा पहुंचा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
हिसार:

हरियाणा के हिसार से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां दो छात्रों ने अपने ही स्कूल प्रिंसिपल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक प्रिंसिपल की पहचान जगबीर सिंह के रूप में की है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी छात्रों ने इस घटना को स्कूल में ही अंजाम दिया है. खास बात ये है कि जगबीर सिंह की हत्या गुरु पूर्णिया के दिन की गई है. ये दिन खास तौर पर छात्र और उनके गुरु के लिए विशेष माना जाता है. 

पुलिस की जांच में पता चला है कि प्रिंसिपल को चाकू मारे जानें के बारे में पता चलते ही स्टाफ उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रिंसिपल को मृत घोषित कर दिया. यह घटना बांस बादशाहपुर गांव के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है. 

कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

पुलिस की शुरुआती जांच में स्कूल के स्टाफ ने कई बड़े खुलासे किए हैं. स्कूल के स्टाफ के अनुसार आरोपी छात्रों का स्कूल के संचालन को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. उस दौरान प्रिंसिपल और छात्रों के बीच बहस भी हुई थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sawan 2025: आज से शुरू हुआ सावन का महीना, भोले बाबा के दर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब | Mahadev
Topics mentioned in this article