असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को RSS मुख्यालय आमंत्रित किया

राहुल गांधी के उस बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया, कहा- आपको संघ के ध्वज के नीचे आकर गुरु दक्षिणा देनी चाहिए और स्वयंसेवक बनकर काम करना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी से कहा है कि आरएसएस के ध्वज तले आकर गुरु दक्षिणा दें.
नई दिल्ली:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया है. दरअसल हिमंत बिस्वा सरमा की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि, ''व्यक्तिगत तौर पर सबको धन्यवाद. आरएसएस और बीजेपी को भी धन्यवाद. जितना हमला करते हैं, उतनी ऊर्जा मिलती है. उनको गुरु मानता हूं वे रास्ता दिखा रहे हैं.''

राहुल गांधी के इस बयान की चर्चा करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि,
''राहुल जी अगर गुरु मानते हैं तो आपको नागपुर जाना चाहिए. आप नागपुर आईए, हमारे ध्वज के नीचे आपका स्वागत है. ध्वज के नीचे आकर आपको गुरु दक्षिणा देनी चाहिए और स्वयंसेवक बनकर काम करना चाहिए.'' 

सरमा ने राहुल गांधी की टीशर्ट पर तंज कसते हुए कहा कि, ''राहुल गांधी का टी शर्ट पहनना फैशन स्टेटमेंट है. एक गरीब व्यक्ति की मजबूरी होती है, आपका फैशन है. अपने गरम कपड़े डोनेट कर दीजिए.''

Featured Video Of The Day
Bihar Elections BREAKING: Pashupati Paras joined INDI ALLIANCE before elections | Bihar Politics