हिमाचल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मामले के सामने आने के बाद ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता शिमला स्थित हिमाचल सचिवालय पहुंचकर पूरे सचिवालय की जांच कर रहा है. इस घटना पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है. एहतियात के तौर पर ली जा रही तलाशी. उन्होंने बताया ये धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है. हमारी जांच एजेंसियां फिलहाल इसकी जांच में जुटी है कि आखिर ये ईमेल कहां से भेजा गया है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हिमाचल के मंडी डीसी ऑफिस को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. डीसी ऑफिस को मिली धमकी के बाद अब सचिवालय को उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मिली धमकी के बाद सचिवालय में सुरक्षा और बढ़ाई गई है. और एहतियात के तौर पर बम डिस्पोजल टीम को मौके पर बुलाया गया है. टीम ने रात को भी सचिवालय में तलाशी ली और मौके पर टीम को किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है.
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि एक अज्ञात ईमेल के माध्यम से मुख्य सचिव के कार्यालय को डेढ़ बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद एहतियात बरती जा रही है. लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. ईमेल भेजने वाले की जानकारी जुटाने का हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.