भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश का टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित, 5620.22 करोड़ रुपये नुकसान का अनुमान

Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार को कहा कि 24 जून को दस्तक देने के बाद से अब तक मॉनसून ने 187 लोगों की जान ले ली है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
शिमला:

इस साल भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश की टूरिज्म इंडस्ट्री (Himachal Pradesh Tourism) बुरी तरह प्रभावित हुआ है. धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक कई स्थानों पर नेशनल हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. केवल धर्मशाला में बारिश के कारण 6 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है, जो अभी और बढ़ सकता है क्योंकि कई विभागों से रिपोर्ट आनी बाकी है.

पिछले सालों की तुलना में हो रही ज्यादा बारिश
धर्मशाला के एक होटल व्यवसायी प्रेम सागर ने कहा, “मॉनसून का मौसम चल रहा है और यह लगभग 90 दिनों तक चलेगा. हम अभी मॉनसून सीज़न के बीच में हैं. इस साल मॉनसून (Monsoon SDeason) सही समय पर शुरू हुआ लेकिन पिछले सालों की तुलना में ज्यादा बारिश (Himachal Rains) हो रही है. कई स्थानों पर अनियोजित निर्माण के चलते जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे काफी परेशानी हो रही है.”

प्रेम सागर ने कहा कि यहां मानसून सीजन के महज तीस दिनों में ही धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक नेशनल हाईवे  जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है.

ट्रैवल इंडस्ट्री पहले ही पिछले तीन साल से कोविड के कारण बुरे दौर से गुजर रही है. खराब कनेक्टिविटी के कारण अब अगले दो वर्षों के लिए इसे और नुकसान हो सकता है. भारी भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ ने ट्रैवल इंडस्ट्री को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसमें 90 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है.

धर्मशाला में अबतक 6 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान
धर्मशाला के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ​​ने कहा, "धर्मशाला को बारिश के लिए भी जाना जाता है, लेकिन इस साल बारिश ने यहां सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है. धर्मशाला में 6 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है और यह और भी बढ़ सकता है क्योंकि अभी तक कई विभाग की रिपोर्ट नहीं आई है."

धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त
धर्मेश रामोत्रा ​​ने कहा कि धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है और एनएच अधिकारियों द्वारा सावधानी के साइनबोर्ड लगाए गए हैं. उन्होंने कहा, "धर्मशाला-मैक्लोडगंज का एक अन्य दूसरी रूट खड़ा डांडा रोड भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. इन सबके बीच, ट्रैवल इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई है और बहुत कम टूरिस्ट धर्मशाला आ रहे हैं."

मॉनसून ने अब तक 187 लोगों की ली जान
इस बीच, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार को कहा कि 24 जून को हिमाचल प्रदेश में दस्तक देने के बाद से अब तक मॉनसून ने 187 लोगों की जान ले ली है. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) के अनुसार, अब तक 34 लोग लापता हैं और 215 लोग घायल हुए हैं. राज्य में 702 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Advertisement

अब तक 5620.22 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान
इसके अलावा 7161 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. बारिश और बाढ़ के कारण 241 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जबकि 2218 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस सब के बीच अब तक 5620.22 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. एचपीएसडीएमए ने कहा, ''राज्य में भूस्खलन की 72 घटनाओं के अलावा अचानक बाढ़ की 52 घटनाएं हुई हैं.'' तीन नेशनल हाईवे सहित 650 से अधिक सड़कें बंद हैं.

Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?